देश का पहला बिना बिजली के चलने वाला AC आया मार्केट में, 52 डिग्री में भी कमरे को रखेगा बिलकुल ठंडा, देखे कीमत

2 Ton Solar AC Price, Features and Specifications in Hindi: यदि आप गर्मी से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपने लिए एक बेहतर AC की तलाश में है तो, आज हम आपको एक AC ऐसी के बारे में बताने वाले हैं, जिसका बिल आपको चुकाने की जरूरत नहीं है पूरे देश भर में आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको सोलर AC के बारे में बता रहे हैं जो की काफी कम कीमत के साथ आप खरीद कर इस सोलर सिस्टम के माध्यम से उपयोग कर सकते हैं।

SINFIN 2 Ton Solar AC in India 

आज हम SINFIN 2 Ton Solar AC के बारे में बताने वाले हैं, यह सोलर एयर कंडीशनर सूर्य की ऊर्जा के साथ-साथ इनवर्टर से भी चलता है। यदि आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो, सोलर AC को अपने घर ला सकते हैं, जिससे कि आपको हमेशा के लिए बिजली बिल से भी छुटकारा मिल जाएगा। यह ऐसी आज के समय में काफी ज्यादा उपयोगी है और साथी है काफी कम कीमत के साथ भी आते हुए देखा जा सकता है।

52 डिग्री टेंपरेचर के लिए सक्षम / Features 

इस AC की कई सारी खासियत है, सबसे पहले आपको बता दे कि, यह 2 टन का सोलर एयर कंडीशनर है और इसमें अल्ट्रा कुल्ड सोलर AC सिस्टम प्रदान किया गया है। यह AC 220 वोल्टेज पर भी चलाई जा सकती है इसके अलावा या 52 डिग्री टेंपरेचर पर भी आपके कमरे को ठंडा रखने में सक्षम है।

100% कॉपर की वायरिंग / Specifications 

आपको यह AC 5 स्टार रेटिंग के साथ देखने को मिल जाएगा, जो कि सूर्य की बिल्कुल कम ऊर्जा पर भी चल सकता है। यह एयर कंडीशनर 100% कॉपर की वायरिंग से बना हुआ है। इसके साथ यह एयर कंडीशनर एनर्जी एफिशिएंट है जो आपकी लगभग 70% तक बिजली को बचाता है।

SINFIN 2 Ton Solar AC की कीमत / Price in India 

SINFIN 2 Ton Solar AC के बारे में बता दे की यह सोलर AC आपको ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर ₹80,890 की कीमत में मिल रहा है, जिस पर 39% डिस्काउंट के बाद इस एयर कंडीशनर की कीमत मात्र 48,990 रूपये हो गई है। अगर आप भी सोलर एसी को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है।