New Yamaha FZ S V3.0 FI Bike in India: जानकारी के लिए बता दे की इस संत Yamaha FZ V3.0 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसमे Yamaha FZ V3.0 ABS बीते हफ्ते लॉन्च की गई थी। इसके बाद इस मॉडल में कई अपग्रेड किए गए थे, लेकिन यह सभी कॉस्मेटिक अपडेट थे। लॉन्चिंग के बाद Yamaha के फैन्स इंजन अपग्रेड न होने से नाखुश थे, इसके बाद कम्पनी ने इस साल Yamaha FZ के इंजन में कोई अपग्रेड नहीं होगाइस पर भी कम्पनी ने जानकारी शेयर की है.
Yamaha FZ S V3.0 FI अपडेट (New Yamaha FZ S V3.0 FI ABS in India)
इस नई खबर के मुताबिक़ कंपनी एक पावरफुल इंजन पर कम कर रही है यानी Yamaha FZ V3.0 2020 में ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बता दे की Yamaha FZ V3.0 को अपग्रेडेड BS7 इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो की पहले की तुलना में और भी बेहतर दमदार और अधुंक होने वाली है.
Yamaha की पूरी रेंज होगी अपग्रेड (Yamaha FZ S V3.0 FI Mileage)
वर्तमान में Yamaha FZ V3.0 में 149 cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल- इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इस बाइक में 5 स्पीड (Yamaha FZ S V3.0 FI Top Speed) गियरबॉक्स मौजूद है। कंपनी इस वक्त अप्रैल 2020 से पहले BS6 इंजन डिवेलप करने की तैयारी कर रही है। साल 2020 तक 150 cc FZ ही नहीं बल्कि Yamaha की बाइक्स की पूरी रेंज BS7 इंजन्स के साथ अपग्रेड की जाएगी।
हल ही में FZ रेंज का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था, जिसमे नई बाइक्स में सिंगल चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है। आपको बता दे की यामाहा ने FZ-FI V3.0 ABS को 95,000 रुपय के साथ और FZS-FI V3.0 ABS को 97,000 रुपये की एक्स शोरूम कीमत के अथ बाजार में उतारा है।
Yamaha FZ-FI V3.0 की कीमत (Yamaha FZ S V3.0 FI On Road Price in India)
वही Yamaha की FZ-FI V3.0 नई डिजाइन थीम के साथ पेश किया गया है, जिसमे मैकेनिकली रूप से कोई बदलाव देखने को नही मिलता है, इसमें 149cc, एयरकूल्ड, 2-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 13.2hp का पावर और 12.8Nm टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।