2024 New Yamaha YZF MT 07 Bike: जापानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Yamaha भारत में अपनी एक से बढ़कर एक बाइक पेश करते हुए देखी जा सकती है, हाल ही में Yamaha द्वारा Yamaha YZF MT 03 को पेश किया गया था जो की एक स्पोर्ट्स बाइक है. अब ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से और जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि, यह आपनई नई बाइक Yamaha YZF MT 07 को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने वाला है. कंपनी ने इस बाइक को लेकर कुछ जानकारियां भी शेयर की है जिसमें बताया जा रहा है कि हवाई काफी जबरदस्त होने वाली है.
Yamaha YZF MT 07
जानकारी के लिए बता दे कि, Yamaha YZF MT 07 बाइक काफी जबरदस्त होने वाली है और इसका लुक और उसके फीचर्स काफी शानदार होंगे, साथ ही इस बाइक की कीमत Yamaha YZF MT 03 की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती है, आइये जानते इस बाइक के बारे में
Yamaha YZF MT 07 का डिजाइन (Yamaha YZF MT 07 Design)
Yamaha YZF MT -07 एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है, जिसका डिजाइन कंपनी की सुपर स्पोर्ट्स बाइक R7 और R1 की तरह हो सकती है, जो की काफी शानदार हॉगी, दूसरी ओर Yamaha YZF MT -07 के नेकेड मॉडल होगा जिसमें ज्यादा अपराइट राइडिंग पॉजिशन मिलती है।
Yamaha YZF MT 07 इंजन स्पेसिफिकेशन (Yamaha YZF MT 07 Engine Specifications)
Yamaha YZF MT -07 के इंजन की बात की जाते तो Yamaha YZF MT -07 में 689 cc. पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 42 hp की पावर और 29.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्ष्म होगा।
इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स (Yamaha YZF MT -07 Top Speed) के साथ ट्यून किया गया है और इसमें स्लिपर क्लच का फीचर भी मिलेगा है। दोनों मोटरसाइकिलों में 14-लीटर का फ्यूल टैंक (Yamaha YZF MT 07 Fuel Tank Capacity) मिलेगा।
Yamaha YZF MT -07 सस्पेंशन और ब्रेकिंग (Yamaha YZF MT 07 Suspension and Breaking System)
Yamaha YZF MT -07 के मॉडल में आपको LED लाइटिंग, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। मोटरसाइकिलों में कंफर्ट राइडिंग के लिए में USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक सस्पेंशन यूनिट दी जा सकती है, जो की इसके अनुभव को और भी बेहतर बनाती है. इसके साथ ही Yamaha YZF MT -07 ब्रेकिंग के लिए बाइकों में डुअल चैनल ABS के साथ दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलते हुए देखा जा सकता हैं।
Yamaha YZF MT -07 की लांच डेट और कीमत (Yamaha YZF MT 07 Launch Date and Price in India)
इस बाइक के बारे में अभी तक कंपनी द्वारा ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस बाइक को Yamaha अक्टूबर 2024 तक लांच (Yamaha YZF MT 07 Launch Date in India) कर सकती है, साथ ही इसकी अनुमानित कीमत 7 लाख से ₹8 लाख (Yamaha YZF MT 07 On Road Price in India) के बीच में हो सकती है, जिसके बारे में कंपनी जल्द ही बताने वाली है.