सभी के होश उड़ाने Tata लेकर आया अपनी नई दमदार SUV Tata Blackbird जाने इसकीअनोखी खुबिया और इसकी कीमत

2024 Upcoming Car Tata Blackbird in India: इस समय बाजार में एक से बढ़कर एक गाडियां लांच होते हुए नजर आ रही है, इस तरह से इस समय सुव 700 को भी चारों खाने चित्त करने के लिए टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) सामने आ चुकी है. बता दे कि, इसके फीचर्स काफी कमाल के हैं और यह एक मिड साइज suv  सेगमेंट करो की बिक्री भी बढ़ाने वाली है.

Tata Blackbird लांच (Upcoming Car Tata Blackbird Launch Date in India)

अभी तक कई कार ऐसी सामने आयी है, जिनका बाजार में काफी दबदबा देखने को मिलता है, जिसमें ग्रैंड विटारा, सेल्टोस,  टोयोटा की अर्बन क्रूजर लोगों को दीवाना बनाते हुए देखी जा सकती है, लेकिन हम मार्केट में इन सभी suv  को टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स ने अपने अब तक की शानदार suv Tata Blackbird  को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है.

Tata Blackbird लॉन्चिंग डेट (Tata Blackbird 2024 Launch Date in India)

टाटा मोटर्स के आने वाली सव टाटा ब्लैकबर्ड की लांचिंग की चर्चा इस समय जोरों पर देखी जा सकती है.Tata Blackbird की लांचिंग की बात की जाए तो अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इस अगस्त के महीने में लॉन्च किया जा सकता है.

New Upcoming Car Tata Blackbird in India 2024
New Upcoming Car Tata Blackbird in India 2024

Tata Blackbird फीचर्स (Tata Blackbird Features and Specifications)

Tata Blackbird के लुक और फीचर्स की चर्चाएं अभी से होने लगी है, बताया जा रहा है कि, इसमें आपको कोई नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। यह गाड़ी  लुक और कीमत के मामले में टाटा नेक्सॉन और टाटा हैरियर के बीच में होगी. एचटी ऑटो की रिपोर्ट की मानें तो टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी के 1199.0 CC पावरफुल इंजन के साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है, यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों फ्यूल के साथ उपलब्ध होते हुए देखि जा सकती है, स गाड़ी का माइलेज 17.4 से 22.4 KMPL के बीच होने की उम्मीद है, आपको बात दे जो यह गाडी 5 सीटर मॉडल के साथ आने की उम्मीद है.

Tata Blackbird की अनुमानित कीमत (Tata Blackbird on Road Expected Price in India)

Tata Blackbird  की अनुमानित कीमत की बात की जाये तो, इसकी कीमत ₹10 लाख से 16.5 लाख रुपय तक हो सकती है. हालांकि, कंपनी ने अभी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, टाटा ब्लैकबर्ड खासतौर पर हुंदई क्रेटा, किया सेल्टोस और ग्रांड विटारा जैसी कार की  रेंज में आने वाली सभी बड़ी एसयूवी को टक्कर दे सकती है. कम्पनी इसे जल्द ही बाजार में लांच करने की तैयारी में है.