Mahindra जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में लॉन्च करने जा रही धांसू Mahindra BE.07 देखे इसकी खासियत और कीमत

Upcoming Car Mahindra BE 07 Electric SUV: Mahindra जल्दी ही अपनी इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में एक और बेहतर गाड़ी लांच करने वाला है, इसकी शुरुआत suv BE.078 से होने वाली है। आपको बता दे कि, इसका पैटर्न भी अप्रूव हो गया है और यह प्रोडक्शन के लिए जल्द ही तैयार होने वाली है, यह गाड़ी काफी खास फीचर्स के साथ लॉन्च होगी.

Mahindra BE.07 इलेक्ट्रिक मॉडल (Upcoming Car Mahindra BE 07 Electric Model)

Mahindra BE.07 को नई ईवी रेंज कंपनी के आईएनजीएलओ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, फिलहाल इस रेंज में लगातार विकास हो रहा है और डिजाइन पेटेंट से पता चलता है कि यह तीन मॉडल प्रोडक्शन के साथ आ सकती है, ईवी एसयूवी के इस फैमिली का पहला मॉडल BE.05 होगा, और दूसरा मॉडल बड़ा BE.07 होगा.

लुक और डिजाइन (Upcoming Car Mahindra BE 07 Specifications)

Mahindra BE.07 के लुक और डिजाईन को देखे तो यह मॉडल क्लॉज़ फ्रंट ग्रील, इंटीग्रेटेड एलइडी हेडलैंप, शार्प बोनट, बंपर के नीचे फैली हुई एलइडी लाइट्स, और साइड में कई डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेगा। इस एसयूवी को XUV 700 के प्लेटफार्म पर ही डेवलप किया गया है। लेकिन इसकी लंबाई में आपको बढ़ोतरी देखें को मिल जाएगी, और इसका लुक काफी खुबसुरत होने वाला है.

Upcoming New SUV Car Mahindra BE.07 in India
Upcoming New SUV Car Mahindra BE.07 in India

मिलेगी जबरदस्त बेटरी (Upcoming Car Mahindra BE 07 Mileage)

महिंद्रा BE.07 रेंज, बैटरी को देखे तो इसमे आपको 60-80kWh का बैटरी पैक मिल सकता है. इसके साथ ही 435-450 किमी (डब्ल्यूएलटीपी) की रेंज (Mahindra BE 07 Range) मिलने की संभावना देखि जा रही है, लेकिन अभी तक खुलासा नही किया गया है. BE.07 के लिए इलेक्ट्रिक मोटर्स का आउटपुट RWD BE.07 के लिए 231-286hp और AWD मॉडल के लिए 340-394hp के बीच हो सकता है।

Mahindra BE.07 का इंटीरियर केसा होगा (Mahindra BE 07 Interior Design)

Mahindra BE.07 का इंटीरियर काफी आकर्षक होने वाला है, लेक्नी अभी तक पेटेंट तस्वीरों से BE.07 के इंटीरियर का खुलासा नहीं होता है। लेकिन जब कॉन्सेप्ट मॉडल सामने आया था तब महिंद्रा ने केबिन का प्रिव्यू दिया था. जिसमें आप देख सकते है, की एक बड़ी स्क्रीन को डैशबोर्ड पर देखा गया था, इसके अलावा इसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी नजर आया है, इसमें, फीचर्स को टच और हैप्टिक फीडबैक के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है.

Mahindra BE.07 की लॉन्च डेट और कीमत (Mahindra BE 07 Launch Date and Price in India)

भाई इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में बताएं तो अभी तक कंपनी द्वारा खुलासा नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि महिंद्रा की या गाड़ी अप्रैल 2026 तक लॉन्च हो सकती है मैं इसके साथ इसकी कीमत कभी खुलासा होगा