हीरो हौंडा से लोहा लेने के लिए आ गयी बाजार में Yezdi Streetfighter 334, देखे इसका जबरदस्त पावरफूल इंजन और इसकी कीमत के बारे में

Yezdi Streetfighter 334 Reviews in Hindi: इस समय भारत में आपको एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल लॉन्च होते हुए देखी जा सकती है, इस तरह से Yezdi भी अपनी नई बाइक को लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम  Yezdi Streetfighter 334 रखा गया है. यह बाइक कई फीचर्स से लेस होने वाली है और इसकी पावर देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे, आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में विस्तार से.

Yezdi Streetfighter 334 Launch Date in India 

इस बाइक को कुछ समय पहले डीलर इवेंट में देखा जा चुका है, जहां पर यह बाइक सभी को पसंद आई है या बाइक कुछ महीने बाद भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है. इसके अंदर आपको 334cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन प्रदान किया जाएगा, डिजाइन की बात करें तो यह सिंगल पीस टक-एंड-रोल सीट के साथ आ सकती है. इसका डिजाइन काफी आकर्षक है इसमें डेवलपमेंट फेस में देखा जा सकता है कि, इस रेट्रो थीम के साथ लाल रंग में पेंट किया जाएगा, इसमें नए डिजाइन का फ्यूल टैंक भी देखने को मिलने वाला है.

Yezdi Streetfighter 334 के फीचर्स (Yezdi Streetfighter 334 Features)

Yezdi Streetfighter 334  केके लेटेस्ट फीचर्स होंगे जो आपको काफी पसनद आएंगे, इसमें इसमें LED हेडलैंप, आकर्षक फ्यूल टैंक और LED इंडीकेटर्स दिए जा सकते हैं. सेफ्टी के मामले में ये बाइक काफी बेहतर है,

What is the Mileage of Yezdi Streetfighter 334 cc bike Price in India
2024 Yezdi Streetfighter 334 cc Bike

इसमें आपको 320mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और 240mm के रियर डिस्क ब्रेक के साथ आएगी. इसमें डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है. इसमें आगे की तरफ 19 इंच और पीछे की तरफ 17 इंच के स्पोक व्हील्स दिए जा सकते हैं.

Yezdi Streetfighter 334 का पावरफूल इंजन (Yezdi Streetfighter 334 Engine Specifications)

Yezdi Streetfighter 334 का पावरफूल इंजन देख आपके होश उड़ जायेगे, यह  बाइक 334cc इंजन के साथ आने वाली है, यही इंजन येज्दी एडवेंचर में भी मिलता है. इसमें डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, जो की 29.3 hp की पावर और 28.2 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके इंजन को 6-स्पीड (2024 Yezdi Streetfighter 334 Top Speed) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा और ये स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ नजर आने वाला है.

Yezdi Streetfighter 334 की कीमत (Yezdi Streetfighter 334 cc on road Price in India)

भारतीय बाजार में Yezdi Streetfighter 334 की कीमत को देखे तो यह 2.06 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और 2.20 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी की सबसे सस्ती बाइक येज्दी रोडस्टर है. इसके अलावा कंपनी के पास येज्दी एडवेंचर भी है,  वही अभी तक इस बाइक की लॉन्च डेट के बारे में ज्यादा कंपनी ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, यह अगस्त 2024 तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है.