घर के लिए AC खरीदने से पहले देखें 3 स्टार और 5 स्टार AC में से कौन रहेगा आपके लिए बेस्ट, AC Buying Guide

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में यदि आप अपने घर के लिए AC खरीदना चाह रहे हैं तो, आपके सामने सबसे पहले दो विकल्प आते हैं, जिसमें आप 3 स्टार AC और फाइव स्टार AC खरीदने के बारे में सोचते हैं, लेकिन इन दोनों एक में कौनसा AC सबसे बेहतर है और आपके घर के लिए कौन सा AC सही रहेगा, उसके बारे में यदि आपको जानकारी नहीं है तो, आपको हम इसके बारे में पूरी गाइड करने वाले हैं।

3 स्टार और 5 स्टार AC (3 Star or 5 Star AC Buying Guide)

आज एक बार AC खरीदने के बाद आप उसे जल्दी बदल नहीं पाते हैं, ऐसे में आप गलत फैसला लेने से पहले एक बार इसके बारे में जरुर जान ले।  आप सभी को फाइव स्टार AC और 3 स्टार AC में फर्क पता होना चाहिए, तभी आप अपने लिए सही ऐसी खरीद सकते हैं।

3 स्टार और 5 स्टार AC में तुलना

यदि कंपनी की माने तो 3 स्टार AC की तुलना में ग्राहक फाइव स्टार AC खरीद रहे है तो बिजली की काफी बचत होती है। इसके अलावा कंपनी द्वारा यह भी बताया जाता है कि, फाइव स्टार AC में कुलिंग ज्यादा मिलती है।

3 Star or 5 Star AC Buying Guide in India in Hindi
3 Star or 5 Star AC Buying Guide in India in Hindi

इसकी वजह से आपको दोनों AC में कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है, लेकिन यह फैसला आपको करना होगा कि आपको किस तरह के AC की आवश्यकता है।

कोनसा AC बिजली बचाता है?

बिजली बचत की बात की जाए तो 3 स्टार की तुलना फाइव स्टार 28% तक की बिजली बचत करता है। कंपनी द्वारा इसके बारे में कई बार बताया जाया है, जो दर्शाते हैं कि, बिजली बचत करने की क्षमता 5 स्टार AC में ज्यादा होती है, ऐसे में आप कम पैसों के साथ AC का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो, फाइव स्टार AC खरीद सकते हैं।

दोनों की कीमत में अंतर

3 स्टार AC 747 वॉट बिजली खपत करता है, जबकि 5 स्टार 554 वॉट बिजली की खपत करता है। इस तरह से आप देख सकते है, की कम बिजली की खपत के बावजूद भी बेहतरीन कूलिंग मिलती है। ऐसे में आपके लिए 5 स्टार AC खरीदना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। वही इन दोनों AC की कीमत को देखे तो, इन दोनों AC में 5 से 10 हजार रुपए तक का अंतर आता है।