36 Days Web Series Trailer Release on OTT: इस समय आने वाले शो ’36 डेज’ का खौफनाक टीज़र फिल्म मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया गया है. यह एक शानदार वेब सीरीज बताई जा रही है. “इलीगल” शाइनिंग विद शर्मा” जैसी वेब सीरीज के बाद एक्ट्रेस नेहा शर्मा अब ’36 डेज’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।
’36 डेज’ का ट्रेलर हुआ रिलीज (36 Days Web Series Trailer Release on OTT)
आने वाली वेब सीरीज ’36 डेज’ का लोगों द्वारा काफी पसंद की जाएगी, ऐसा माना जा रहा है. आप इसके रिलीज किए हुए टीजर में देख सकते हैं कि, नेहा शर्मा का किरदार रहस्य से भरा हुआ है और जैसे-जैसे खाने आगे बढ़ती जाती है, उनका किरदार और भी अधिक खौफनाक होते हुए देखा जा सकता है. इस वेब सीरीज के अंदर आपको हत्या, फरेब, धोखा और बदले का खेल दिखाई देने वाला है।
टीजर आया पसनद (36 Days Teaser Release)
इसके टीजर में आप देख सकते हैं कि, नेहा शुरुआत में बिकनी पहने हुए स्विमिंग पूल में नजर आ रही है, वहीं हर आदमी उनकी खूबसूरती पर मर मिटने को तैयार है.
इस दौरान कुछ लोगों से दोस्ती बढ़ाते हैं जिसमें ऋषि जाकर भी होते हैं, टीजर में शारिब हाशमी भी नजर आए, जिन्हें नेहा की वाइब्स बेहद अजीब लगती है, इसके बाद यहां से फरेब का खेल शुरू होता है और उसके धीरे-धीरे लगता है कि, यह फिल्म किसी और ट्रैक पर ही जाते हुए नजर आ रही है. अब इस कहानी में नेहा कातिल है या व्यक्ति में या सीरीज की रिलीज होने पर ही आपको पता चलेगा.
यूट्यूब पर टीजर रिलीज (36 Days Release on YouTube and Sony Liv OTT Platform)
इस समय मेकर्स द्वारा इसका यूट्यूब पर टीजर रिलीज कर दिया गया है जो कि, इस समय लोगों को काफी पसंद आ रहा है. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित, ’36 डेज’ यूके शो ’35 डेज’ का आधिकारिक भारतीय रूपांतरण किया है। यह एस4सी के लिए बूम सिमरू द्वारा निर्मित है।
इस प्लेटफोर्म पर होगी रिलीज (36 Days Web Series Trailer Release on OTT Platform)
इस वेब सीरीज को सोनी लिव पर सरिता किया जाएगा लेकिन अभी तक मार्क्स द्वारा इसकी रिलीज डेट को लेकर ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही इसको लेकर खबर आने वाली है।