इस गर्मी खरीदे नया AC या फिर लाये किराये पर? किसमे होगा ज्यादा फायदा और किसमे होगा नुकशान, AC Buying Tips – Buying vs Renting AC

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में  सभी लोग अपने घर पर ACखरीदने के बारे में प्लान करते हुए नजर आते हैं। लेकिन सभी लोगों का बजट इतना नहीं होता है कि, वह एक को खरीद कर अपने घर पर लगा सके। ऐसे में कई लोग आज किराए पर ACलेकर उसे अपने घर पर लगाते हैं.

हम सभी जानते हैं कि AC का इस्तेमाल ज्यादा समय तक नहीं किया जाता है, यह करीब 6 से 7 माह तक होता है, ऐसे में अगर आपने ACपर पैसा खर्च  करना चाहते हैं तो भी यह शायद आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है और कई लोग इसे ज्यादा use करना चाहते हैं, तो उसके लिए AC खरीदना फायदेमंद भी साबित हो सकता है।

AC Buying Tips – Buying vs Renting AC

आज हम आपको कुछ ऐसे ही इसी को खरीदने के और ACको किराए पर लेने के कुछ फायदे और नुकसान बताने वाले हैं।

AC खरीदने के फायदे और नुकशान

सबसे पहले जान लेते हैं कि, नया ऐAC खरीदना कितना फायदेमंद साबित होता है, AC को खरीदने के लिए आपको औसतन एक बार में 30 से ₹60000 खर्च करना होता है ,साथी ही हर साल 3 से ₹5000 इसका मेंटेनेंस चार्ज आता है,

 

AC Buying Tips - Buying vs Renting AC in India
AC Buying Tips – Buying vs Renting AC in India

ऐसे में आप एक बार में 35 से 65000 खर्च कर देते हैं। दूसरी तरफ यदि आप रेंट पर ऐसी लगवाते हैं तो, आपका मंथली खर्च दो से ₹3000 आएगा अगर आप 6 माह AC चलते हैं तो आपका खर्च 12 से 18000 आता है।  इस तरह से  आपका मेंटिनेस सर्विस चार्ज भी शामिल रहेगा, हालांकि आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर कुछ पैसे जमा करने होते हैं जो बाद में आपको लौटा दिए जाते हैं।

कोनसा AC लगाना सबसे बेस्ट है?

इसे मैं यदि आपके मन में सवाल आ रहा है कि कौन सा ऐसी बेहतर है तो आपको बता दे की हमारी राय में यदि  आप किराए से  रहते हैं तो आपको किराए पर ACलेना अच्छा ऑप्शन होगा, क्योंकि घर बदलने पर आपको इसके इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही सर्विसिंग भी आपको नहीं करवानी होती है। वहीं यदि आप खुद के घर में AC लगाना चाहते  हैं और खुद के घर में AC लगाते  हैं तो, आपको खुद का ACखरीदना ज्यादा फायदेमंद साबित होता है, क्योंकि इसमें सिर्फ एक बार खर्च होता है।