अब तक आपने मार्केट में कई सारे AC देखे होंगे लेकिन आज हम आपको AI फीचर्स वाले कुछ ऐसी AC (AC with AI Features) बताने वाले हैं, जिसमें आपको काफी बेहतर फीचर्स मिलने वाले हैं, इसमें आपको कई सारे फीचर्स के साथ-साथ यह आपकी बिजली की भी काफी बचत करते है।
AI फीचर्स वाले AC की खासियत (AI-Enabled Smart Air Conditioner (AC) Features)
आज कई लेटेस्ट AC के अंदर आपको AI फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. यह AC, AI मोड की मदद से रूम के टेंपरेचर के आधार पर अपनी फेन की स्पीड और टेंपरेचर को ऑटोमेटेकली सेट करने में आपकी मदद करते हैं, जिससे कि आपको स्वयं एडजस्ट करने की आवश्यकता नहीं होगी. यह फीचर्स रूम के टेंपरेचर में कोई भी बदलाव होने पर इसे एडजस्ट करने लग जाते हैं, इससे आपकी बिजली की भी बचत होती है.
कई सारे लेटेस्ट फीचर्स उपलब्ध
AI फीचर्स वाले AC में आपको कई सारे सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो कि AI तकनीक की मदद से काम करते है, और इसके आधार पर ही यह सभी कण्ट्रोल भी होते है. AI फीचर्स में AC के अंदर 2 वे स्विंग, फ्लो डायरेक्शन, डस्ट फिल्टर, ऑटो रीस्टार्ट, टाइमर, बिल्ट इन स्टेबलाइजर, नॉइस लेस कंप्रेसर जैसे फीचर्स मिल रहे हैं, जो की आपको अलग ही अनुभव प्रदान करते है।
Cheap and Best 5 Star Air Conditioner in India, Price, Features and Rating Review
AI फीचर्स वाले 1.5 Ton AC (1.5 Ton AC With AI)
यदि आप इस समय अपने लिए AC की तलाश कर रहे हैं और एक बेहतर AI युक्त AC ऐसी लेना चाहते हैं तो हमने आपको यहा सबसे बेहतर AI फीचर से युक्त कुछ यह के बारे में बताया है जो की काफी बेहतर कंपनियों के साथ उपलब्ध है. यह सभी 1.5 Ton AC, 3 स्टार से लेकर 5 स्टार के साथ में आते हैं और 1.5 Ton की क्षमता के साथ उपलब्ध है, जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार इन्हें खरीद सकते हैं.
1.5 Ton AC With AI –
- Blue Star 3 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC 5 Ton
- LG 5 Ton 3 Star DUAL Inverter Split Best AC
- Midea 3 Star AI Gear Inverter 5 Ton AC
- Carrier 5 Ton 3 Star AI Flexicool Inverter AC
- Panasonic 3 Star AI Wi-Fi Inverter Smart 5 Ton Split AC