स्टूडेंट साल खराब होने से बचाए, डिस्टेंस एजुकेशन में ले Admission, इस तरह से ले इन यूनिवर्सिटी में प्रवेश

Admission in Distance Learning Courses in India 2024 Notification in Hindi: डिस्टेंस एजुकेशन आज के समय उन सभी स्टूडेंट्स के लिए काफी बेहतर है जो की, जॉब करते हैं और जॉब के साथ-साथ पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं, इसके लिए आज कई सारे भारत में यूनिवर्सिटी से जो की, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री को पूर्ण करवाती है. आज हम आपको Distance शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आप डिस्टेंस एजुकेशन के तहत अपने पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

Distance शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश (Admission in Distance Learning Courses in India 2024)

यदि आप किसी कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया कितने एडमिशन लेना चाहते हैं तो, यह सबसे अच्छा मौका है इस समय MD यूनिवर्सिटी और इग्नू यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का मौका मिल रहा है. यह दोनों ही यूनिवर्सिटीज इस समय डिस्टेंस कोर्स में एडमिशन प्रदान कर रही है, जिसके तहत स्टूडेंट्स है आवेदन करके इसमें ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत भाग ले सकते है.

MDU – महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी Distance Learning Courses

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी Distance Learning Courses उपलब्ध करवाती है. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक, हरियाणा यानी एमडी यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस एजुकेशन के दाखिले सितंबर में शुरू होंगे, वही  लेट फीस के साथ दिसंबर महीने तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी जिसमे आप यह जालर इसमें अपना आवेदन दे सकते है और प्रवेश ले सकते है।

Admission in Distance Learning Courses in India 2024 Notice OUT, Check Eligibility Criteria, Counselling Addmission Registration Process, Age Limit, Cut off, Merit List, Important Documents Required, Fees Structure
Admission in Distance Learning Courses in India

इग्नू में प्रवेश प्रक्रिया शुरू / IGNOU Distance Learning Admission Process 

जानकारी के लिए बता दे की, इग्नू यूनिवर्सिटी Distance Learning Courses उपलब्ध करवाती है, जिसमे दो बार दाखिले होते हैं। फिलहाल उनकी भी दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन दिसंबर में एक बार फिर से दाखिले शुरू होंगे, जिसके तहत उम्मीदवार इसमे अपना आवेदन दे सकते है। फरीदाबाद में सेक्टर 16 ए स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, राजकीय महिला कॉलेज, राजकीय कन्या कॉलेज बल्लभगढ़ व राजकीय तिगांव कॉलेज में इग्नू के सेंटर हैं। जहा से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.

Distance Learning Courses में मिलने वाली सुविधा / Admission in Distance Learning Courses Benefits 

Distance Learning Courses में छात्रों को पढ़ाई के लिए किताबें आदि यूनिवर्सिटी की तरफ से उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके साथ ही पेपर देने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी जाने की जरूरत नहीं होती है और ऑनलाइन पढाई कर सकते है, वही फरीदाबाद के कॉलेजों में ही उनका सेंटर होता है और वह यहीं पर एग्जाम देते हैं। इसलिए जिन छात्रों ने अभी तक दाखिला नहीं लिया है, उनके पास डिस्टेंस का अच्छा विकल्प है। इससे स्टूडेंट का साल खराब होने से बच जाता है।