Ae Watan Mere Watan Release Date: सारा अली खान आई अंग्रेजो के दांत खट्टे करने, देखे “ऐ वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर, इस दिन OTT  पर होगी रिलीज

Ae Watan Mere Watan Release Date: सारा अली खान ने पिछले साल 2023 में “जरा हटके जरा बचके” से लोगों के दिलों में काफी जगह बनाई है। एक बार फिर से वह लोगों का एंटरटेन करने के लिए अपनी नई फिल्म लेकर आ रही है। इस फिल्म का नाम “ए वतन मेरे वतन” है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है।

Ae Watan Mere Watan Release Date – “ए वतन मेरे वतन” ट्रेलर रिलीज

आपको बता दे “ए वतन मेरे वतन” फिल्म जल्द ही OTT पर रिलीज होने वाली है और यह फिल्म सारा अली खान की अब तक की सबसे बेहतर फिल्मों में से एक मानी जा रही है।

Ae Watan Mere Watan release date
– Ae Watan Mere Watan release date

“ए वतन मेरे वतन का ट्रेलर 4 मार्च को रिलीज कर दिया गया है।

Ae Watan Mere Watan – सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म

आपको बता दे कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है, जिसमें 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन को दिखाया गया है। भारत की आजादी की लड़ाई के बहुत खास और अलग पहलू की कहानी इस फिल्म में दिखाई जाती है। इस मूवी को आप इसी महीने OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Ae Watan Mere Watan Release Date – प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

इस मूवी को आप इसी महीने OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, यह फिल्म देशभक्ति की भावना से भरी हुई है। इस थ्रिलर-ड्रामा मूवी को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है।

Ae Watan Mere Watan release date
– Ae Watan Mere Watan release date

कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म अय्यर और दरब फारूकी द्वारा लिखी गयी है।

“ए वतन मेरे वतन” स्टार कास्ट

‘ऐ वतन मेरे वतन’ फिल्म में सारा अली खान, उषा मेहता के रोल में नजर आने वाली है। आपको बता दे की, उषा मेहता ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान खुफिया रेडियो स्टेशन की शुरुआत की थी, जिसके लिए वह पूरे देश में मशहूर भी हुई थीं, उन्होंने देश की आजादी में काफ अहम भूमिका निभाई है। इसमें सारा अली खान लीड रोल में हैं, जबकि इमरान हाशमी के स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस के साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ’ नील और आनंद तिवारी ने अहम किरदार दिखाई देंगे।

सारा की आ रही दो फिल्मे

सारा की मार्च में दो फिल्में बैक टू बैक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

Ae Watan Mere Watan release date
– Ae Watan Mere Watan release date

इनमें एक ‘मर्डर मुबारक’ है, तो दूसरी ‘ऐ वतन मेरे वतन’ है, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :