Affordable Car with ADAS: आज के समय में भारतीय बाजार में एसी कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है जो की काफी सस्ती भी हो और काफी सुरक्षित भी हो। इसलिए आज हम आपको ADAS की तकनीक के साथ कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि, भारत में मौजूद है और यह सुरक्षा तकनीक के लिहाज से काफी बेहतर देखी जाती है।
Affordable Car with ADAS – क्या है ADAS तकनीक?
ADAS का फुल फॉर्म एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम होता है। जिसमे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कंपोनेंट्स का एक कॉम्बिनेशन मिलता है। यह इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेंस सेफ्टी सिस्टम है, जिसे ड्राइवरों की सहायता करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।
यह टेक्नोलॉजी एनवायरनमेंट को समझने और ड्राइवर को जरूरी इनपुट देने के लिए गाडी के चारों ओर स्ट्रैटेजिक तरीके से लगाए गए सेंसर का उपयोग करती है।
Hyundai Venue
Affordable Car with ADAS – Hyundai Venue हुंडई की गाड़ियों को वेसे भी सुरक्षा फीचर्स के लिहाज से काफी बेहतर समझा जाता है, ऐसे में हाल ही में इन्होंने अपनी नई अपडेटेड Venue को स्मार्ट सेंस ADAS लेवल 1 सुरक्षा तकनीक के साथ शामिल किया है।
इस वेरियंट की शुरूआती कीमतें 12.35 लाख रुपये है। ये SUV लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट और लेन फॉलो असिस् फीचर्स के साथ आती है।
Read Also: Mahindra XUV 200 Micro Suv Launch Date, Features and Price
Honda Elevate
Honda की एक और गाड़ी Honda Elevate भी इसी लिस्ट में शामिल है, इसमें आपको सेंसिंग ADAS सेफ्टी तकनीक दी जाती है, जो की सुरक्षा फीचर्स के मामले में काफी बेहतर है। यह विशेष रूप से टॉप-एंड ZX मॉडल में पेश की जाती है। इसकी कीमत 14.90 लाख रुपये है।
एलिवेट कई फीचर्स से लैस है, जो की आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम मानी जाती है। Honda Elevate में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे खास फीचर्स आपको देखने को मिल जायेगे।
Kia Seltos
Kia Seltos फेसलिफ्ट में ADAS फीचर्स के साथ 4 वेरिएंट शामिल गिये गये है, इसकी प्राइस की शुरुआत 19.40 लाख रुपये से शुरू होती है, और टर्बो पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों में यह सुरक्षा फ़ंक्शन शामिल है।
Affordable Car with ADAS
इसमें ADAS सुविधाओं में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट लेन कीप असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, स्टॉप एंड गो के साथ एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, जेसे फीचर्स को शामिल किया गया हैं।