क्या AC में टन उसका वजन होता है, या उसकी गेस? AC को टन में क्यों मापा जाता है? जाने सब कुछ

Air Conditioner Ton Meaning in Hindi: आज के समय में हम जब भी AC खरीदने के बारे में सोचते हैं तो ,अक्सर यही चर्चा करते हैं कि AC कितने टन का होना चाहिए और कितना टन का AC आपके रूम के लिए फायदेमंद साबित होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर यह टन होता क्या है? आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है,,

AC को टन में क्यों मापा जाता है? (Air Conditioner Ton Meaning in Hindi)

इस समय अधिकतर AC आपको 1,1.5 या फिर 2 टन के मिलते हैं, लेकिन AC टन में होता क्यों है, इस बात का पता काफी कम लोगों को होता है. कई लोगों को लगता है कि, इसका संबंध उसके वजन से होता है या फिर कई लोगों को यह लगता है कि उसका वजन उसकी गैस से होता है, लेकिन यह टन सभी से अलग होता है।

एयर कंडीशनर में टन का मतलब (Air Conditioner Ton Meaning in Hindi)

आपको बता दे कि एयर कंडीशनर में टन का मतलब (AC Ton Meaning in Hindi) उसके द्वारा कमरे से बाहर फेंकी जाने वाली गर्मी से होता है, यानी कि ऐसी 1 घंटे में आपके कमरे से कितनी गर्मी निकालने में सक्षम होता है, यह टन के अनुसार पता किया जाता है.

What does tonnage mean in AC in Hindi
What does Tonnage mean in AC in Hindi

इसको मापने के लिए BTU का उपयोग किया जाता है, 1200 BTU का मतलब 1 टन होता है और यहा बी.टी.यू का मतलब ब्रिटिश थर्मल यूनिट (British Thermal Unit) से  होता है, जो की आमतौर पर BTU/घंटे के अनुसार दर्शाया जाता है।

इस मापा जाता है AC का टन (Air Conditioner Ton Meaning in Hindi)

यहा पर AC की ठंडा करने की क्षमता को 1 ton यानी 12000 BTU के आधार पर मापा जाता है. 1.5 टन यानीकी  18000 BTU है, वही 2 टन यानी 24000 BTU होता है. आपको बता दे की, 150 वर्ग फीट के कमरे में 1 ton का AC अच्छी कुलिंग कर देता है, 200 वर्ग फीट के कमरे में 1.5 का AC अच्छी कूलिंग करने में सक्षम होगा, वही  AC जितने अधिक टन का होगा उतनी ही ज्यादा कुलिंग करने की उसकी ताकत बढती जाती है.

इस तरह AC करता है? काम (AC mein Ton Meaning in Hindi)

जब AC कमरे में लगाया जाता है तो वह विशेष तरीके से कार्य करता है. इसके अंदर लगे हुए विशेष कॉइल और पंखे का उपयोग करके वह कमरे की गर्म हवा को बाहर फेंकता है. इसके बाद यह गर्म हवा को बाहर छोड़ता है और कंप्रेसर हवा को ठंडा रखने में मदद करता है, वही इसमे लगा फिल्टर हवा को साफ करता है. थर्मोस्टेट नियंत्रित करता है कि, AC कितनी ठंडी हवा बाहर की और छोड़ेगा उसके अनुसार कमरे को ठंडा किया जाता है. यह सभी चीजे मलकर कमरे की कुलिंग कैपेसिटी पर असर डालते है.