आकांक्षा शर्मा ने दखाया अपना बोल्ड देसी लुक, पिली साडी में बरपा रही लोगो पर कहर, देखे फोटो हो रहे वायरल

Akanksha Sharma Desi Look in Saree Images Viral: आकांक्षा शर्मा आज के समय में एक काफी सफल अभिनेत्री में से एक मानी जा रही है और यह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है, जिन्होंने सोशल मीडिया की दुनिया में एक अच्छी पहचान बनाई हुई है. इन्होंने अब तक कहीं गाना और टेलीविजन विज्ञापनों में काफी अच्छा काम किया है, वही अक्सर अपने लुक की वजह से चर्चाओं में बनी रहती है.

आकांक्षा शर्मा देसी लुक (Akanksha Sharma Desi Look in Saree Photos Viral)

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 3 विक्रम से की थी, अपनी शुरुआती दिनों में आकांक्षा ने साउथ इंडस्ट्री में बड़े कलाकारों के साथ अधिक काम किया है. इसके साथ थी वह सुपरस्टार महेश बाबू कीर्ति और बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन जिसे कई कलाकारों के साथ फिल्मों में काम कर चुकी है, आज वह अपने लुक और फिगर की वजह से सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव (Akanksha Sharma Instagram Account Id)

हाल ही में उन्होंने अपने कुछ फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे जो कि, इस समय काफी वायरल हो रहे हैं. आज आकांक्षा शर्मा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है और यहां पर उनके 983K फॉलोअर्स (Akanksha Sharma Instagram Followers) देखे जा सकते हैं, इन्होंने अपनी साड़ी में भी कुछ फोटो शेयर किए हैं जो की फ्रेंड्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है।

Akanksha Sharma Desi Look in Saree Instagram id & Followers, Age, Height, Movies & Relationships
Akanksha Sharma Desi Look in Saree Pics

आकांक्षा शर्मा साड़ी लुक (Akanksha Sharma Desi Look in Saree Pic Viral)

आकांक्षा शर्मा ने साड़ी लुक में जो फोटो शेयर की है, उसमें वह अपना देसी लुक दिखाते हुए नजर आ रही है. हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह पीले कलर की साड़ी पहने हुए काफी खूबसूरत नजर आई है. यह वीडियो उनकी पहली तेलुगू फिल्म के स्क्रीनिंग का है, जिसमें वह पीले कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत है दिखाई दे रही है.

टाइगर के साथ जुड़ा नाम (Akanksha and Tiger Relationship)

उनके लुक्स को देखने के बाद फेंस उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पा रहे हैं, यह अक्सर अपने देसी लुक में फोटो शेयर करते हुए नजर आ जाएगी. कुछ समय पहले आकांक्षा और टाइगर के रिश्ते की खबरे भी आई थी लेकिन टाइगर ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया है।