इस हफ्ते शुरू होने जा रही Allahabad University UG Counselling में प्रवेश प्रक्रिया, इस तिथि तक कराये रजिस्ट्रेशन

Allahabad University UG Counselling for Admission 2024 Date: जो भी उम्मीदवार इस समय इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में UG पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए बता दे कि, इस समय काउंसलिंग की प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू होने वाली है, जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. आइये जानते हैं इस प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तार से.

Allahabad University UG Counselling for Admission 2024 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की यूजी कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग इसी सप्ताह शुरू होने जा रही है. प्रवेश प्रक्रिया पहली बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से की जाएगी, जिसमें सभी पाठ्यक्रमों के लिए को-ऑर्डिनेट और डिप्टी को ऑर्डिनेट की नियुक्तियां कर दी गई है. 

Allahabad University UG Counselling for Admission 2024-25 Batch 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024 और 225 के लिए यह दाखिले होने जा रहे हैं, जिसके लिए बैठक पूर्ण हो चुकी है और जल्द ही इसकी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पहले क्रम में कम सीटों वाले पाठ्यक्रम के काउंसलिंग शुरू करने की तैयारी है. मंगलवार की शाम तक इसमें कांबिनेशन के विकल्प चुनने का भी मौका दिया गया है.

20 अगस्त तक बढ़ा दी थी तारीख / Allahabad University UG Counselling for Admission 2024 Start Date Extended 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में UG Counselling के लिए फिलहाल, रजिस्ट्रेशन कराने, प्रोफाइल अपडेट करने, विषय चयन करने और रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक जारी रखी गयी थी, । वहीं, इविवि के प्रवेश प्रकोष्ठ को सीयूईटी का परिणाम भी मिल चुका है। परिणाम का परीक्षण किए जाने के बाद विषयवार मेरिट तैयार की जाएगी और उसके बाद अब Counselling शुरू कराई जाएगी। ऐसे में इसी हफ्ते काउंसलिंग शुरू होने की उम्मीद है।

Allahabad University UG Counselling for Admission 2024 Date, Application Form Fees, Registration Form Portal, Cut off Merit List, CUET UG Admission Process
Allahabad University UG Counselling for Admission 2024 Date

कई छात्रों ने करवाया रजिस्ट्रेशन / Allahabad University UG Counselling Registration Last Date 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में UG Counselling के लिए संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट)-2024 के लिए भी रजिस्ट्रेशन हुए है, अभी तक 9928 अभ्यर्थियों ने अपने रजिस्ट्रेशन करा लिए गये हैं, जिसमे से 8363 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। बा इन सभी छात्र को  Counselling का इन्तजार है।

ADC में 10 विषयों के कटऑफ जारी / Allahabad University UG Admission Seats

इस समय इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (ADC द्वारा 14 अगस्त को पीजी प्रवेश के लिए 10 विषयों के कटऑफ जारी किए गए हैं। जिसमे न्यूनतम कटऑफ 120, ईडब्ल्यूएस का 114, ओबीसी का 112, एससी का 90, एसटी का 40, प्राचीन इतिहास में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 40 रख गया है। इसी तरह से अन्य विषय के कटऑफ आप इसकी आधिकारिक साईट (Official Website) पर देख सकते है.