Metropolis Healthcare Group Managing Director Ameera Shah Success Story in Hindi: आज व्यापार के मामले में महिलाएं भी किसी से कम नहीं है और ऐसी कई महिलाएं हैं, जिन्होंने अपने संघर्ष और अपनी इच्छा शक्ति से आज बड़े से बड़े बिजनेस को खड़ा किया है. उन्ही में से आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने वाले हैं, जिनका नाम अमीरा शाह है, उनके संघर्ष और उनकी दूरदर्शिता की कहानी को आज सभी लोग याद करते है.
Metropolis Pathalogy Lab Founder Ameera Shah Success Story in Hindi
अमीरा शाह ने छोटी सी पैथोलॉजी लैब को आज एक बड़ी हेल्थ केयर कंपनी के रूप में बदल दिया, यह सब कुछ करने में लगभग उन्हें 20 से 22 साल की मेहनत लगी है, मगर उनकी आज सफलता के चर्चे हर जगह होते हुए देखे जा सकते हैं, अमीरा शाह एक ऐसी प्रेरणादायक बिजनेस महिला है, जिन्होंने अपने परिवार की एक छोटी सी लैब को आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. साथ ही आज यह करोड़ों रुपए की कंपनी की मालिक बन चुकी
मेट्रोपोलिस की करी स्थापना / Ameera Shah Achievement Story
आपको बता दे की, अमीर शाह भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पैथोलॉजी लैब मेट्रोपोलिस की आधारशिला रखने वाली एक सफल महिला है. यह एक समय अपने पिता की एक छोटे से कमरे में चलने वाली पैथोलॉजी लैब का हिस्सा थी और आज 7 देश में इसकी पहुंच है, जहां कंपनी की 171 लेब्स काम कर रही है.
अमेरिका की टैक्सास यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में ग्रेजुएशन करने वाली अमीर के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर है और उनके पिता डॉक्टर सुशील शाह की भी एक लैबोरेट्री थी, जिसे वह चलाते थे
2001 में अमेरिका से लोटने के बाद लिया फेसला / Ameera Shah Accomplishment Story
अमीरा ने 2001 में अमेरिका से भारत लौटने के बाद अपने पिता के लैबोरेटरी बिजनेस को आगे बढ़ाने की सोची उसके बाद उनका मकसद पैथोलॉजी लैब्स की पूरे देश में चेन तैयार करना था. आज वो अपने इस मकसद में कामयाब हो चुकी हैं और आज मेट्रोपोलिस एक लिस्टिड कंपनी जिसका वैल्यूएशन लगभग 1.12 अरब डॉलर यानी करीब 9 हजार करोड़ रुपये तक पहुच चूका है, वही मेट्रोपोलिस 2019 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी और आज बेहतर तरीके से काम करते हुए देखि जा सकती है.
रिच लिस्ट में हुई शामिल / Ameera Shah Successful Outcome Story
Ameera Shah Net Worth and Turnover in Rupees: अमीरा को 2022 की हुरुन वूमनज़ रिच लिस्ट में भारत की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल किया गया था. उस समय उनकी नेट वर्थ 5,950 करोड़ रुपये बताई गई थी, जो की आज और भी कई अधिक बढ़ चुकी है.