Bhojpuri Song Man Ki Pasand: इस समय दिनेश लाल यादव लोकसभा चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं और वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में आए हैं और इसे जीतने की तैयारी कर रहे हैं, वही उनके साथ भोजपुर इंडस्ट्री की खुबसुरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। इसी बीच इस जोड़ी की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है और उनका एक गाना इस समय काफी वायरल हो रहा है।
निरहुआ और आम्रपाली विडियो वायरल (Amrapali Dubey and Dinesh Lal Yadav Nirahua Song Man Ki Pasand)
निरहुआ और आम्रपाली का विडियो इस समय काफी वायरल हो रह है, यह गाना 2020 में रिलीज हुई फिल्म मुकद्दर का सिकंदर का है जो कि, इस समय काफी वायरल होते हुए नजर आ रहा है। आपको बता दे कि इस गाने को अक्टूबर 2024 में यूट्यूब पर फुल एचडी के साथ शेयर किया था, तब से अब तक खबर लेकर जाने तक इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह रोमांटिक गाना लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है।
‘मन के पसंद‘ गाना हो रहा वायरल (Amrapali Dubey and Dinesh Lal Yadav Nirahua Bhojpuri Song Man Ki Pasand)
निरहुआ और आम्रपाली का गाना मन के पसंद’ इस समय वायरल हो रहा है, इस गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ कमल का डांस करते हुए देखे जा सकते है, बता दे की इसे मोहन राठौर ने गाया है, जबकि बोल लिखे हैं गीतकार आजाद सिंह ने।
विडियो में देख सकते है, की आम्रपाली दुबे को निरहुआ हद से ज्यादा पसंद हैं, वह उन पर मरी जा रही हैं। अपने इसी प्यार को जाहिर करते हुए वह कहती हैं कि मन को यह इतने पसंद हैं कि जी करता है कि किसी भी जतन ने इन्हें पा लूं। इस पर निरहुआ भी उसी अंदाज में उनका जवाब देते हुए देखे जा रहे है और कहते हैं कि दिल की सीट अभी खाली है, जल्दी से फॉर्म भर लो।
फिल्म सुपरहिट रही थी
साल 2020 में आई निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ शमीम खान, पूजा गांगुली, अयाज खान और संजय पांडेय भी प्रमुख भूमिकाओं में देखे गये थे, इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते है।