TV Serial Series Anupama 23rd August 2024 Episode Written Update in Hindi: अनुपमा शो इस सम्य्स्भी लोगो को काफी पसंद आ रहा है, ऐसे में इस बाद इस शो के 23rd August के शो में देखेगे की घर पर फिर से मुसीबत के बादल छा गए हैं। काफी दिनों बाद अनुपमा के परिवार में खुशियां लौटी थीं। लेकिन एक बार फिर से अनुपमा और उसका परिवार परेशानियों से घिर गया है।
TV Show Anupama 23rd August 2024 Episode Written Update
अनुपमा शो 23rd August एपिसोड में देखने को मिलता है, अनुपमा का परिवार एक बड़ी मुसीबत में आ गया है। लंबे समय से पूरा परिवार जिस लोन का इंतजार कर रहा था। उस लोन के पैसों ने पूरे परिवार को मुसीबत ला खड़ा किया, अब इस झटके से बॉ की तबीयत खराब हो जाती है वही काव्या खूब अनुपमा को बुरा भला सुनाती है। जिससे अनुपमा की भी तबीयत खराब हो जाती है।
वनराज नही देगा साथ
ऐसे में देखते है, की वनराज भी इस मुश्किल में घड़ी में उसका साथ छोड़ देता है और अकेले ही सब कुछ ठीक करने की जिम्मेदारी उसके कंधों पर लाद देता है, वहीं देखते है, की कैफ में अनुपमा राखी बना रही होती है। नंदनी बताती है कि कैसे आज कल इवल आई का ट्रेंड चल रहा है। लोग इवल आई पहनकर खुद को बुरी नज़र से बचाते हैं। अनुपमा नंदनी को कहती है कि उसने समर को बैंक भेजा है। वो अभी तक आया नहीं है। नंदनी कहती है कि जल्दी आ जाएगा। जैसे ही अनुपमा कहती है कि, अब उन्हें किसी की नज़र नहीं लगेगी
बैंक से परेशान लौटा समर
समर बैंक से आते ही अनुपमा को कुछ ऐसा बताता है कि अनुपमा की तबीयत खराब हो जाती है। अनुपमा वनराज के पास जाती है, लेकिन वो जल्दबाजी में कहीं निकल जाता है। उसके बाद अनुपमा परेशान हो जाती है, लेकिन यहा पर समर उसे संभलाता है। उसके बाद अनुपमा उससे कहती है, की अब पूरे घर को ये बात बतानी होगी। अनुपमा को विश्वास नहीं होता है कि उससे ये गलती कैसे हो गई।
बॉ ने बताए लड्डू बनाने के फायदे
दूसरी तरफ देखते है, की घर पर बॉ और काव्या लड्डू बना रही होती ते हैं। बॉ काव्या को समझा रही होती है कि लड्डू बनाने से हाथों की एक्सरसाइज भी होती है, तभी वनराज आ जाता है और काव्या उसे लड्डू बनाने से बचाने के लिए कहती है। वनराज बताता है कि उसके शेफ का एक्सीडेंट हो गया है, वहीं काव्या लोन के बारें में पूछती हैं। तभी वनराज कहता है कि, वो जल्दीबाजी में उससे लोन के बारें में पूछना ही भूल गया, उसके बाद की कहानी आपको इसके अगले एपिसोड में देखने को मिलती है।