TV Anupamaa Serial Spoiler Alert 20th August Written Update in Hindi: इस समय शो का पसंदीदा शो अनुपम इन दिनों काफी ड्रामा क्रिएट करते हुए नजर आ रहा है, जिसमें एक से बढ़कर एक ट्वीट भी देखने को मिल रहे हैं शो, के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे की अनुपम पाखी को थप्पड़ मारने को लेकर अधिक को माफ करती है या नहीं करती है.
अनुपमा 20 अगस्त एपिसोड (TV Show Anupamaa Serial Spoiler Alert 20th August in Hindi)
अनुपमा के इस एपिसोड के अंदर आपको देखने को मिलेगा कि, क्या अधिक की सच्चाई सामने आने के बाद अनुपम क्या एक्शन लेती .है वही अनुपमा वनराज बापूजी को मेंशन बुलाई की उसके बाद अनुज को बुलाकर अधिक का सारा काला सच बता देगी.
बरखा देगी अधिक का साथ
इसके बाद कपाड़िया हाउस में भी काफी ड्रामा आपको देखने को मिलेगा, अनुपमा की सब सच बताने पर वनराज गुस्से में अधिक सवाल करेगा कि, आखिर उसने पाखी को थप्पड़ मारने की हिम्मत कैसे की है. वनराज के सामने अधिक तो कुछ भी नहीं बोल पाएगा लेकिन बरखा उसके सपोर्ट में हर किसी से लड़ती हुई नजर आएगी. आने वाले एपिसोड में देखते हैं कि, वनराज अनुज के सामने सच आ जाएगा कि, अधिक पहली बार पार्टी पर हाथ नहीं उठाया बल्कि सभा इसके पहले भी कई बार कर चुका है.
वनराज को पता चलेगा सच
वनराज को जब इस बात का पता चलेगा तो, वह अधिक को थप्पड मारने को दौड़ता है, लेकिन उसी दौरान अनुपमा उसे रोक देती हैं. इसके वनराज बोलता है कि वह अपने हाथ में कानून नहीं लेगा और अधिक के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस करेगा. वनराज इसके बाद जैसे ही पुलिस को फोन मिलाने लगता है, पाखी फोन छीन लेती है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में अधिक जेल की हवा खाएगा, या फिर पाखी उसे जाने से रोक लेगी.
शो में क्रिएट होगा भरपूर ड्रामा
20 अगस्त के इस एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी अपने पति की सपोर्ट करती हैं और कहती है कि वह ऐसा नहीं है, बस जो भी उसने हरकत की है वो सब गुस्से में की है. पाखी अपनी मां पर उल्टा चढ़ते हुए कहती है कि पति-पत्नी के बीच की बात है वह देख लेंगे, और हम दोनों आपस में सुलझा लेंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि अधिक का सच जानने के बाज अनुपमा आगे क्या करेंगी क्या वह उसे छोड़ देगी या कुछ नया ड्रामा क्रिएट करने वाली है।