AP ECET 2024 Result Date in Hindi: इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए इस समय एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर बता दे की आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग इंट्रेंस टेस्ट(AP ECET 2024 Result) का परिणाम जारी कर दिया गया है, जो भी उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वह अपना परिणाम आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं, हम आपको इसके परिणाम देखने के लिए पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है.
इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ECET Result (AP ECET 2024 Result)
जानकारी के लिए बता दे कि, इस समय आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग बड़ा इंटरेस्ट टेस्ट (AP ECET 2024 Result Release Date) की रिजल्ट को 30 में 2024 को जारी करें दिया गया है, छात्रों को सलाह दी जाती है कि, वह रिजल्ट चेक करते समय अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखे. उम्मीदवारों को अपने परिणामों की जांच करते समय वह अपना लॉगिन आईडी और अपना पंजीकरण नंबर की आवश्यकता होगी, इसके साथ ही उन्हें अपनी जन्म दिनांक तिथि को भी दर्ज करना होगा। यह परीक्षा 8 मई 2024 को आयोजित की गई थी, इसका रिजल्ट 30 में 2024 को जारी किया गया है.
AP ECET कब हुई थी परीक्षा (AP ECET Exam Date)
AP ECET 2024 परीक्षा 8 मई को राज्य के 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, वही इसकी लिखित परीक्षा में कुल 326,369 छात्र शामिल हुए थे. यदि आप भी इस व्यक्ति परीक्षा में शामिल हुए थे तो, आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके परिणाम को देख सकते हैं,
AP ECET रिजल्ट 2024 इस तरह से देखे (AP ECET 2024 Result Link)
उम्मीदवार दिए गए चरणों का पालन करके इनके परिणाम देखें।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apsche.ap.gov.in को ओपन करें .
- AP ECET रैंक कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज ओपन करे, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
- आपका AP ECET परिणाम 2024 स्क्रीन पर होगा.
- स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें