एक बार लगाये यह पेड़ और 70 साल तक करे इससे कमाई, देखे कम लागत में लाखो की कमाई का सफल Business ideas

Areca Nut Farming Business Ideas Model Plan, Demand, Investment and Profit Margin in Hindi: आज दुनिया भर में सुपारी की पैदावार भी काफी ज्यादा होती है और इसके साथ इसकी खपत भी काफी ज्यादा देखी जाती है, ऐसे में इसकी मांग भी बाजार में काफी अच्छी गई है. यदि आप सुपारी की खेती (Areca Nut Farming) करते हैं तो आप इसमें काफी अच्छी मात्रा में अपने लिए पैसा भी कमा सकते हैं, और यह काफी कम बजट का बिजनेस भी आज के समय में देखा जा रहा है आईए जानते हैं, Areca Nut Farming बिजनेस को आप किस तरह से शुरू कर सकते हैं.

सुपारी की खेती (Areca Nut Farming Business Ideas in India)

आज भारत को सुपारी का सबसे बड़ा उत्पादक देश भी माना जाता है, यहां पर करीब 50% तक सुपारी का उत्पादन होता है, उन्हें तटीय और अद्विता वाले उष्णकटिबंधी इलाकों में सुपारी की खेती काफी अच्छी तरीके से की जाती है, और इसका उत्पादन भी काफी देखा गया है.

सुपारी की ज्यादा डिमांड (Demand of Areca Nut in India)

बाजार में आज इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि के रूप में किया जाता है, साथ ही इसका पान मसाला और दूसरे कन्फेशनरी प्रोडक्ट के रूप में भी इसे बनाकर बेचा जाता है, इसके साथ इसका पूजा पाठ और ज्योतिष में भी सुपारी को शुभ माना गया है, ऐसे में इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है और इसको इस फसल से आज लोग काफी अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं.

इस तरह शुरू करे इसकी खेती (How to Start a Areca Nut Farming Business in India)

यदि आप भी सुपारी की खेती करना चाहते हैं तो, यह सबसे फायदेमंद बिजनेस आपके लिए बन सकता है. नारियल की तरह सुपारी के पेड़ की लंबाई भी 50 से 60 फीट तक होती है,

Areca Nut Farming Business Ideas Model Plan, Demand, Investment and Profit Margin in Hindi
Areca Nut Farming Business Ideas in Hindi

एक बार लगाने के पेड़ अगले 5 से 8 साल तक में बड़ा हो जाता है और अगले 70 साल तक या काफी बेहतर उत्पादन भी देता है, इसकी बागवानी करने के लिए आप इसकी बीजों को नर्सरी से ला सकते हैं और इसकी बुवाई कर सकते हैं.

जुलाई-अगस्त में करे खेती (Right Time to Start Areca Nut Farming Business in India)

जुलाई-अगस्त का महीने सुपारी के लिये सर्वोत्तम रहता है, क्योंकि इस दौरान खेतों में आर्द्रता के साथ-साथ नमी भी होती है, जो सुपारी के पौधों के विकास में सहायक होती है. इसके बागों को पूरी तरह जैविक विधि से तैयार करना चाहिये, जिससे सुपारी का क्वालिटी एकच बनी रहे इसके साथ ही  इसका काफी ध्यान भी रखे इनके फलो पत्तों और फलों में फंगी जैसे रोगों की संभावना काफी ज्यादा होती है. इसलिए इसकी समय-समय पर निगरानी और कटाई-छंटाई का काम भी करते रहें,

सुपारी की खेती से होने वाली कमाई (Areca Nut Farming Business Profit Margin)

बाजार में सुपारी की डिमांड काफी ज्यादा देखी जाती है और यह काफी ज्यादा भाव में भी बिकती है. आज 1 किलोग्राम सुपारी की कीमत लगभग ₹400 से लेकर ₹600 तक जाती है, ऐसे में आपको इसमें मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है और इसमें लागत सिर्फ एक बार ही आती है.

Leave a Comment