बिजनेस के लिए 1 करोड़ का पैकेज छोड़कर शुरू किया खुद का बिज़नस, आज 93 शहरों में फेला कारोबार, देखे इनकी Success Story

Founder of UClean Arunabh Sinha and Gunjan Taneja Success Story in Hindi: आज हम आपको जमशेदपुर के एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले लड़के अरुण सिंह की बिजनेस स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने काफी परिश्रम और मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने अपने सरकार अपने को साकार करने के लिए काफी मेहनत की है और आज वह अपने बिजनेस में एक सफल व्यक्ति के रूप में सामने आए है.

अर्णव सिन्हा की सफलता की कहानी (UClean Founder Arunabh Sinha and Gunjan Taneja Success Story in Hindi)

आज उनकी कंपनी का नाम UClean है और अब उनकी फ्रेंचाइजी इस समय करीब 93 शहरों में देखी जा सकती है. दरअसल अर्णव को पारंपरिक तरीके से धुलने वाले कपड़ों की सफाई की शिकायत मिलने के बाद इस बिजनेस का आईडिया सामने आया था. अरुण ने आईटीआई से 2008 में इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद एक बड़ी कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी शुरू की, लेकिन उन्हें और काम पसंद नहीं आया और वह खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते थे.

2011 में अपना पहला स्टार्टअप शुर किया / Arunabh Sinha and Gunjan Taneja UClean Success Story

नोकरी करते हुए उन्होंने 2011 में अपना पहला स्टार्टअप शुरू किया है, इसे 2015 में उन्होंने उसे कंपनी को बेच दिया, जिसने उन्हें यह स्टार्टअप शुरू करने के लिए फंडिंग दी थी. इसके बाद में एक बार फिर नौकरी करने लगे और इस बार उन्होंने एक करोड रुपए के सालाना पैकेज पर नौकरी शुरू की, लेकिन वह भी उन्होंने छोड़ दी.

Owner of UClean Arunabh Sinha and Gunjan Taneja Success Story in Hindi
Arunabh Sinha and Gunjan Taneja Success Story

2017 में की UClean की स्थापना / UClean Success Story in hindi 

अरुण में 2016 में अपनी करोड़ों रुपए की नौकरी छोड़कर 2017 में UClean की स्थापना की, यह एक ड्राई क्लीनिंग कंपनी है. उन्होंने बताया कि, होटल में नौकरी करते वक्त उन्हें समझ में आया कि, लोग कपड़ों की ठीक से साफ न होने की काफी शिकायत करते हैं, ऐसे में उनका यह अवसर काफी अच्छा लगा और उन्होंने अपने खुद की ड्राई क्लीनिंग कंपनी को शुरू कर दिया.

लोगो को आया उनका आईडिया पसंद / Arunabh Sinha & Gunjan Taneja UClean Founder Success Story

उनके इस आईडिया को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एक ड्राई क्लीनिंग स्टोर के मालिक से बात करके उन्होंने दो स्टोर्स को अपने पास लेकर काम शुरू किया, यहां पर उन्होंने पारंपरिक स्टोर्स को UClean के विजन की तरह तैयार किया और इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट कर दिया.

इसके बाद इन्होने कमर्शियल वॉशिंग मशीन बनाने वाली कंपनी आलियांस लॉन्ड्री से संपर्क किया. आलियांस उन्हें 3 नई मशीने मुफ्त में देने को राजी हो गई. इसके बाद उनका काम चल पड़ा और यूक्लीन ने फिर फ्रेंचाइजी मॉडल अपनाया.

100 करोड़ रुपये का टर्नओवर / Arunabh Sinha and Gunjan Taneja Founder of UClean Success Story

अब यूक्लीन 5 लाख रुपये की फ्रेंचाइजी फीस और 5-7 फीसदी की मासिक रॉयल्टी पर फ्रेंचाइजी प्रदान करते हुए देखे जाते है, इसके साथ ही यूक्लीन प्रति किलो कपड़े धोने के 80-180 रुपये के बीच लेता है. साथ ही महंगे कपड़े ड्राइक्लीन करने के लिए 2000 रुपये तक खर्च आता है. आज 6 साल के अंदर UClean 100 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल कर चुकी है पर यह इस समय 93 शहरों में 323 स्टोर के साथ काम कर रही हैं.