Ather 450X Scooter Launch: वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई तरह के नए मॉडल आपको देखने को मिल जाएंगे, जो की एक से बढकर एक रेंज देते हुए नाजर आ रहे है। इसी तरह से अब Ather भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का भविष्य लेकर आया है, इन्होने हाल ही में अपना द्वारा भी अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X पेश किया गया है, जिसका टीजर इस समय जारी हो गया है।
Ather 450X स्कूटर लॉन्च
Ather 450X स्कूटर आज के समय में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर दे सकता है। Ather ऑटोमोटिव उद्योग में क्रांति ला रहा है, और एथर 450X इस बात का एक प्रमुख उदाहरण है कि उन्होंने अपने इस अत्याधुनिक स्कूटर को पेश किया है।
नयी तकनीक का इस्तेमाल
एथर एनर्जी, एक भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप द्वारा विकसित, एथर 450X एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको कई तरह के फीचर्स प्रदान कर रही है। यह बेहतर कनेक्टिविटी सुविधाओं और भविष्य के डिजाइन को देखकर बनाया गया है।
Ather 450X Scooter Launch सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather में 450X तेज इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक माना जा रहा है। इसकी टॉप स्पीड बहुत बेहतर बताई जा रही है, मौजूदा 450X को 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार लेने में महज 3।3 सेकंड का समय लगता है, जो की इस सेगमेंट में काफी बेहतर है। कम्पनी ने 116 किमी तक की रेंज प्रदान करने का दावा इस समय किया है। स्कूटर को केवल 3 घंटों में 80% तक चार्ज आसानी से किया जा सकता है।
Read Also: Honda Activa Electric Scooter, Latest Features, Price and Launch Date in India
Ather 450X लेटेस्ट फीचर्स
Ather 450X में कई नए फीचर्स मिलने वाले है, कंपनी जिसमे आपको नया राइडिंग मोड Warp+ मिलने वाला है। इसके साथ ही 450S एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर में पार्कअसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), फॉलसेफ, और कोस्टिंग रीजेन जैसे फीचर्स मिलते हैं। वही नई तकनीके पर आधारित इसमें गूगल मैप्स इंटीग्रेशन, पार्कअसिस्ट, ऑटोहोल्ड और फॉलसेफ के साथ 7-इंच TFT टचस्क्रीन मिलता है।
Ather 450X Scooter Launch 5 साल की वारंटी
Ather 450X को लेने पर आपको पैकेज में बैटरी के साथ 5 साल या 60 हजार किमी तक बेटरी की वारंटी प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त इसे 70 प्रतिशत स्टेट-ऑफ-हेल्थ (SoH) गारंटी मिलती है.
Ather 450X की कीमत
Ather 450X इस समय दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमे Ather 450X प्लस और Ather 450X प्रो शामिल है। प्लस वेरिएंट की कीमत 1,42,714 रुपये है, जबकि प्रो वेरिएंट की कीमत 1,59,214 रुपये है। यह स्कूटर वर्तमान में भारत के कई शहरों में उपलब्ध हो चूका है।