बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगाये चोके छक्के, ‘बैड न्यूज’ हिट या फ्लॉप? देखे ओपनिंग डे कलेक्शन आया सामने

Movie Bad Newz Box Office Day 1 Collection and Budget, Star Cast, Story in Hindi: इस समय विक्की कुशल  की फिल्म Bad Newz को रिलीज कर दिया गया है ,वहीं इसकी एडवांस बुकिंग को लेकर भी काफी ज्यादा हलचल देखी जा सकती है. आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी Bad Newz शुक्रवार 19 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क नजर आने वाले हैं, वही एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो अब तक इसकी दो करोड रुपए से भी अधिक की कमाई हो चुकी है, जबकि ओपनिग शो में अच्छे खासे दर्शन भी दिखाई दिए हैं।

बैड न्यूजफिल्म कलेक्शन (Film Bad Newz Box Office Day 1 Collection in India)

इस फिल्म की हाल ही में काफी चर्चाएं होते हुए देखी जा रही थी, वैसे आज इसे रिलीज कर दिया गया है और फेंस का अच्छा रिस्पांस भी देखने को मिला है. दिल्ली एनसीआर और मुंबई जैसे सिनेमाघरो में शोज में 100 में से 10 से 15 सीटे खाली दिखाई दिए हैं जो फिल्म के लिए अच्छे संकेत है. वही बॉक्स ऑफिस पर की सरफिरा, इंडियन 2 जैसी फिल्मों के बीच बेड न्यूज़ एक फैन फिल्म है, ऐसे में आगे भी दर्शन इसका फायदा उठा सकते हैं और ओपनिंग डे पर यह फिल्म कितनी कमाई करती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Movie Bad News Box Office Day 1 Collection and Budget, Star Cast, Story in Hindi
Movie Bad Newz Box Office Day 1 Collection

फिल्म की कहानी मजेदार / Story in Hindi 

2019 में आई गुड न्यूज़ की तरह ही इस फिल्म की कहानी भी एक अलग ही मैसेज देते हुए देखी जा सकती है।  वही फिल्म के ट्रेलर से दर्शकों को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था, वहीं इसके गाने तौबा तौबा मेरे महबूब मेरे सनम पहले से ही दर्शकों की जुबान पर है, एनिमल के बाद तृप्ति एक बार फिर से ग्लैमर अवतार में इस फिल्म में दिखाई देने वाली है, जबकि विकी कौशल के साथ पंजाबी सुपरस्टार एमी भी फिल्म नजर आ रही है।

2.10 करोड़ एडवांस बुकिंग ओपनिंग डे कलेक्शन / Bad Newz Box Office Day 1 Collection Worldwide 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Bad Newz ने रिलीज से पहले ही 2.10 करोड़ रुपए के एडवांस बुकिंग ओपनिंग डे के लिए कर लिए, वही फिल्म के 93924 टिकट की बिक्री एडवांस में हुई है. हालांकि आंकड़ा की यह साफ नहीं है लेकिन इससे फिल्म में अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह फिल्म काफी अच्छा रिस्पांस देने वाली है. वही हाल ही में अब वीकेंड का फायदा भी इस फिल्म को मिल सकता है.