Bajaj Boxer 155: इस समय Bajaj द्वारा अपनी नई बाइक Bajaj Boxer 155 को लांच किया गया है कि जो कि, इस समय रॉयल एनफील्ड बाइक को भी टक्कर देते हुए नजर आ रही। इस समय भारतीय बाजार में इन बाइक्स का क्रेज ष काफी देखा जाता है। ऐसे में अब नए लुक के साथ बजाज द्वारा इस बाइक को पेश किया गया है जो कि, इसके लुक और फीचर्स के कारण काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
Bajaj Boxer 155 Launch
Bajaj Boxer 155 में आपको बेहतर सस्पेंशन मिलता है, इस बाइक में आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक गैस सस्पेंशन देखने को मिल रहे है और ब्रेकिंग के लिए फ्रंट के पहिए पर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक की सुविधा देखने को मिलने वाली है।
इसके साथ ही इसका लुक काफी शानदार है।
पावरफुल इंजन
भारती बाजार में इस समय बजाज की Bajaj Boxer 155 काफी पावरफुल इंजन के साथ लांच हो रही है। इसमें आपको 148cc का इंजन देखने को मिलता है जो की, 12bhp की पावर और 14nm का टार्क देने में सक्षम है।
Bajaj Boxer 155 लेटेस्ट फीचर्स
वही बजाज के द्वारा लांच की गई उनकी इस खास बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें पावरफुल इंजन के साथ कई नए फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।
यह बाइक आपको अलग-अलग फीचर्स के साथ नजर आने वाली है। मुख्य रूप से इसके अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट मिलते हैं, जिसमें डिजिटल ऑडियो मीटर, वन टच स्टार्ट, ट्यूबलेस टायर और जबरदस्त लुक के लिए अलग-अलग इक्विपमेंट भी शामिल किए गए हैं।
Bajaj Boxer 155 Launch Date
अभी तक Bajaj द्वारा इस बाइक के लॉन्च डेट के बारे में खुलासा नही किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बजाज बॉक्सर 155 बाइक भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाली है, इसे 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
Bajaj Boxer 155 प्राइस
बजाज बॉक्सर की कीमत की बात की जाए तो वर्तमान समय में यह 1.2 लाख रुपए एक शोरूम कीमत तक का जाती है और इस बाइक का केस भी इस समय काफी ज्यादा देखा जा रहा है
यदि आप इस भाई को खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी एक्स शोरूम से जाकर इस आसन EMI के माध्यम से भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े :
- नई Bajaj Pulsar NS200 लॉन्च, जाने इसकी कीमत और इसके आधुनिक फीचर्स के बारे में
- MXmoto M16 हुई लॉन्च, 220Km की जबरदस्त रेंज, साथ ही 8 साल की वारंटी, पावरफुल क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स
- One Electric Bike Kridn: इलेक्ट्रिक बाजार में तहलका मचाने आई बाइक, दमदार फीचर्स के साथ 110km की रेंज, देखें कीमत
- हार्ले डैविडसन की ये बाइक पहले नहीं देखि होगी। देखिये इसके आकर्षक फीचर्स…