Bajaj ने लॉन्च की अपनी नई Bajaj Boxer 155, जो दे रही Royal Enfield Bullet को भी टक्कर, देखे इसके फीचर्स

Bajaj Boxer 155: इस समय Bajaj द्वारा अपनी नई बाइक Bajaj Boxer 155 को लांच किया गया है कि जो कि, इस समय रॉयल एनफील्ड बाइक को भी टक्कर देते हुए नजर आ रही। इस समय भारतीय बाजार में इन बाइक्स का क्रेज ष काफी देखा जाता है। ऐसे में अब नए लुक के साथ बजाज द्वारा इस बाइक को पेश किया गया है जो कि, इसके लुक और फीचर्स के कारण काफी ज्यादा पसंद आ रही है।

Bajaj Boxer 155 Launch

Bajaj Boxer 155 में आपको बेहतर सस्पेंशन मिलता है, इस बाइक में आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक गैस सस्पेंशन देखने को मिल रहे है और ब्रेकिंग के लिए फ्रंट के पहिए पर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक की सुविधा देखने को मिलने वाली है।

Bajaj Boxer 155
– Bajaj Boxer 155

इसके साथ ही इसका लुक काफी शानदार है।

पावरफुल इंजन

भारती बाजार में इस समय बजाज की Bajaj Boxer 155 काफी पावरफुल इंजन के साथ लांच हो रही है। इसमें आपको 148cc का इंजन देखने को मिलता है जो की, 12bhp की पावर और 14nm का टार्क देने में सक्षम है।

Bajaj Boxer 155 लेटेस्ट फीचर्स

वही बजाज के द्वारा लांच की गई उनकी इस खास बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें पावरफुल इंजन के साथ कई नए फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।

Bajaj Boxer 155
– Bajaj Boxer 155 Features

यह बाइक आपको अलग-अलग फीचर्स के साथ नजर आने वाली है। मुख्य रूप से इसके अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट मिलते हैं, जिसमें डिजिटल ऑडियो मीटर, वन टच स्टार्ट, ट्यूबलेस टायर और जबरदस्त लुक के लिए अलग-अलग इक्विपमेंट भी शामिल किए गए हैं।

Bajaj Boxer 155 Launch Date

अभी तक Bajaj द्वारा इस बाइक के लॉन्च डेट के बारे में खुलासा नही किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बजाज बॉक्सर 155 बाइक भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाली है, इसे 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

Bajaj Boxer 155 प्राइस

बजाज बॉक्सर की कीमत की बात की जाए तो वर्तमान समय में यह 1.2 लाख रुपए एक शोरूम कीमत तक का जाती है और इस बाइक का केस भी इस समय काफी ज्यादा देखा जा रहा है

Bajaj Boxer 155
– Bajaj Boxer 155 Price

यदि आप इस भाई को खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी एक्स शोरूम से जाकर इस आसन EMI के माध्यम से भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े :