Bajaj Pulsar NS125: Bajaj Pulsar ने इस समय अपनी स्टाइलिश मोटरसाइकिल Pulsar NS125 को नए अपडेट के साथ एक बार फिर से बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक अब फुल एलईडी हेडलाइट के साथ पेश की गई है, जो की अब नये अवतार में आपको देखने को मिलेगी। आइये जानते है, Bajaj Pulsar NS125 के बारे में,,
Bajaj Pulsar NS125 हुई लॉन्च
आपको बता दे की हाल ही में Bajaj Pulsar द्वारा अपना नया मॉडल Bajaj Pulsar NS125 को लॉन्च किया है।
इस नई पल्सर में आपको कई बेहतर फीचर्स के साथ साथ अब ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा, वेसे आपको बत दे की, इसमें बजाज पल्सर की इस Bajaj Pulsar NS125 में पल्सर के समान ही अपडेट दिया गया है। लेकिन इसमें कुछ बदलाव आपको देखने को मिल जायेगे।
मस्कुलर नया डिजाइन
Bajaj Pulsar NS125 मोटरसाइकिल की मस्कुलर डिजाइन आज युवाआओ काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं। इसमें फ्रंट डिजाइन, फ्यूल टैंक और साइड पैनल एक जैसे नजर आ रहे हैं। वही कंपनी हेडलाइट के इंटरनल को काफी बेहतर और नए तरीके से अपडेट किया है। यह थंडर-शेप्ड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) के साथ आ रहा है।
Bajaj Pulsar NS125 पॉवरफुल इंजन
Bajaj Pulsar NS 125 के इंजन की बात की जाए तो, इसमें आपको 125cc सिंगल सिलेंडर इंजन प्रदान किया जा रहा है, इसके साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। यह इंजन 11.8bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
इसके साथ ही सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, बाइक में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दी गयी है। बजाज Pulsar NS125 का इस समय सीधा मुकाबला TVS रेडर 125 और हीरो एक्सट्रीम 125आर से हो रहा है।
Bajaj Pulsar NS125 लेटेस्ट अपडेट
Bajaj Pulsar NS 125 के फीचर्स की बात की जाए तो, आपको स्मार्ट कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी, साथ ही फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लेस है। वहीं इसमें एक और सबसे बड़ा अपडेट ABS ब्रेकिंग सिस्टम है। हालांकि, कंपनी ने बाइक में केवल एक डिस्क ब्रेक दिया है जो केवल फ्रंट व्हील पर मिलता है। इसके साथ ही यह राइडर को चलते-फिरते SMS और कॉल नोटिफिकेशन, फोन बैट्री लेवल और अन्य नोटिफिकेशन भी प्रदान करने में सक्षम है।
Bajaj Pulsar NS125 कीमत
Bajaj Pulsar NS 125 बाइक की कीमत की बात की जाए तो, इसकी की एक्स-शोरूम कीमत 1,04,922 रुपये तय की गई है।
यह बाइक अपने पुराने मॉडल से करीब 5,000 रुपये अधिक महंगी देखि जा रही है।
यह भी पढ़े :
- New Bajaj Platina 110 आ गयी अब पहले से नए लुक और बेहतर इंजन के साथ, देखे इसके फीचर्स और प्राइस
- नई Bajaj Pulsar NS200 लॉन्च, जाने इसकी कीमत और इसके आधुनिक फीचर्स के बारे में
- Bajaj ने लॉन्च की अपनी नई Bajaj Boxer 155, जो दे रही Royal Enfield Bullet को भी टक्कर, देखे इसके फीचर्स
- आकर्षक ऑफर Bajaj Pulsar N160 को खरीदे मात्र 16 हजार रूपए में, Bajaj दे रहा अपने ग्राहकों को कई सारे फायदे, देखे