यदि आप अपना कैरियर बैंक के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो, आज हम आपके लिए एक बड़ी खबर लेकर आए हैं. इस समय बैंक ऑफ़ बड़ौदा में BC Supervisor के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए आवेदक ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकता है. इसके बारे में आज हम आपको पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं, जिससे आप बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली BC Supervisor की भर्ती में आसानी से अप्लाई कर इस जॉब को प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा बीसी पर्यवेक्षक अधिसूचना 2024 (Bank of Baroda BC Supervisor Notification 2024)
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से BC Supervisor भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके लिए आवेदन स्वीकार किया जा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दे कि, इस समय कुल 7 पर्दों पर भर्ती होने वाली है, इसमे जो भी इच्छुक युवक एवं युवती है और आवेदन करना चाहते हैं, वह 15 मई 2024 से लेकर 28 मई 2024 तक इसमें आवेदन कर सकते हैं, यह बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
Bank of Baroda BC Supervisor भर्ती पात्रता
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके पास कुछ पात्रता होना चाहिए जो भी, आवेदक इस पात्रता शर्तो को पूरा करता है, वह इसमें आसानी से अपना आवेदन कर सकता है. इसके लिए आवश्यक है.
बैंक ऑफ बड़ौदा बीसी पर्यवेक्षक में आवेदन करने के लिए कम से कम Graduation फाइनल होना चाहिए, बैंक ऑफ बड़ौदा बीसी पर्यवेक्षक में आवेदक की उम्र 21 से 45 वर्ष तक होना चाहिए, और उसे कंप्युटर का पूर्ण knowledge होना चाहिए | इसके साथ ही इसमे एस.एससी जैसी योग्यता हो, (आईटी) / बीई (आईटी)/एमसिए/एमबीए को उसको प्राथमिकता दी जाएगी |
Bank of Baroda BC Supervisor में आवेदन के लिए पात्रता –
सभी आवेदक जो इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है उन्हें कुछ दस्तावेजों को अटैच करके भेजना होगा जो कि, इस प्रकार है –
- आवेदक का आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- बैंक खाता पासबुक,
- 10वीं कक्षा पास करने का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र,
- 12वीं कक्षा पास करने का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र,
- स्नातक पास करने की मार्कशीट व सर्टिफिकेट,
इस तरह से करे BC Supervisor भर्ती के लिए आवेदन –
करे BC Supervisor भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको इसमें ऑफलाइन आवेदन करना होगा, जिसके लिए अपने सभी डाक्यूमेंट्स और जानकरी निचे दिए गये पते पर भेजना होगी. इस भर्ती विज्ञापन मे आपको Application Form को ध्यानपूर्वक डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना होगा,आवेदन पत्र जमा करने के लिए एड्रैस – Kokrajhar, Goalpara And Dhubri – The Regional Manager, Bank Of Baroda, Guwahati Regional Office, G.S. Road, Bhangagarh Bank Of Baroda Guwahati – 781005