BCKV Recruitment 2024: इस समय बिधन चंद्र कृषि विश्वविद्यालय (BCKV ) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके माध्यम से कई तरह के पदों पर भर्ती होने जा रही है। इस योग्य पद के लिए रिक्तियां अनुबंध के आधार पर ली जा रही है। वही योग्य और इच्छा को उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन दे सकते है। जो भी उम्मीदवार, इन पदों पर नौकरियां करना चाहता है वह इसके लिए आवेदन जल्द से जल्द कर सकते है।
BCKV Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय (बीसीकेवी) बीसीकेवी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। विभिन्न रिक्तियों के लिए रोजगार विज्ञापन नियमित रूप से जारी किये जाते हैं। बीसीकेवी जॉब्स 2024 में रुचि रखने वाले उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले इसमें आवेदन करे।
3 मार्च 2024 से इसके आवेदन शुरू हो रहे है, जिसमे आप 1 अप्रेल 2024 तक आवेदन कर सकते है।
BCKV Recruitment 2024 के इन पदों पर होगी भर्तिया
BCKV Recruitment 2024 के तहत अलग अलग पदों पर भर्तिया होने वाली है, जिसमे शामिल है –
- मेडिकल अधिकारी
- सुरक्षा गार्ड
- ट्रेनी
- लिपिक
- आशुलिपिक
- प्रयोगशाला तकनीशियन
- पशु चिकित्सा अधिकारी
- कंप्यूटर ऑपरेटर
BCKV भर्ती 2024 पात्रता
प्रत्येक पदों के लिए सापेक्ष पात्रता मानदंड अधिसूचना प्रकाशित होने पर पदों के साथ प्रदान किया जाता है, लेकिन बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय रिक्ति के लिए यह पद-दर-पद भिन्न हो सकता है, जिसकी अधिक जानकारी आप इसकी आधिकारी वेबसाइट पर देख सकते है।
BCKV भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया
जैसा कि बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय अधिसूचना 2024 में बताया गया है, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के माध्यम से इसमें नियुक्त किया जाएगा, इसके साथ ही वरिष्ठ स्तर के पदों के लिए मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार भी लिया जाएगा उसके अनुसार इसमे मेरिट लिस्ट निकाली जाना है, उसके अनुसार चयन होगा।
BCKV भर्ती में आवेदन कैसे करें
बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय (BCKV) में उल्लिखित पदों के लिए आवेदन करने के लिए आप इसकी वेबसाइट bckv.edu.in या ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
आप अंतिम तारख से पहले अपना ईमेल mitra.suragit@bckv.edu.in पर भेजें या ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से इस पर आवेदन करे।
यह भी पढ़े :
- SEBI Grade A Notification 2024, देखे कब होगी भर्ती प्रक्रिया शुरु, जाने योग्यता सैलरी और जॉब प्रोफाइल, परीक्षा पैटर्न, पात्रता और पाठ्यक्रम
- PSSSB Labor Inspector Recruitment 2024: PSSSB द्वारा लेबर इंस्पेक्टर, टेक्निशियन पद पर निकाली बम्पर भर्ती, देखे रिक्तियां, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि
- UPSC EPFO Recruitment 2024: UPSC द्वारा EPFO में परीक्षा भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, पीए की जल्द होने वाली है भर्ती, देखे आवेदन की अंतिम तिथि
- RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: RPSC कृषि अधिकारी एग्जाम के लिए सरकार ने किया नोटिफिकेशन जारी, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस तारीख तक करे आवेदन