आज सभी लोगों को ज्यादा बड़े AC की आवश्यकता नहीं होती है ऐसे में कई 1 टन AC की खोज करते हुए देखे जाते हैं और सबसे बेहतर है 1 टन AC के अपने लिए खरीदना चाहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही 1 टन स्प्लिट ACके बारे में बताने वाले हैं जो कि, आपके घर के लिए काफी बेहतर होंगे और इनका यह फायदा यह होता है, की आपको 1 टन ACमें बिजली बिल भी काफी कम देना होता है।
1 टन में सबसे सस्ते AC (Cheapest 1 Ton AC in India)
Lloyd 1.0 Ton 5 Star Inverter Split AC
Lloyd के एक 100% कॉपर कंडेंसर के साथ आता है, इसमें आपको बेहतरीन एयर फिल्टर भी दिया हुआ है। यह वायरस को भी आसानी से फिल्टर कर सकता है, साथ ही यह बिजली की बचत भी करता है और मार्केट में अन्य की तुलना में काफी सस्ता भी है, इसकी कीमत मात्र 34,000 है।
Daikin 1 Ton 5 Star Inverter Split AC
Daikin 1 Ton 5 Star Inverter Split AC में आपको 2.5 पीएम फिल्टर मिलता है। इस एयर कंडीशनर आता है इसमें इनवर्टर स्विंग कंप्रेसर भी दिया होता है और यह फाइव स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ उपलब्ध है।
इसके साथ इसकी कीमत काफी कम है और या अन्य AC ऐसी की तुलना में मेंटेनेंस भी इसका काफी कम देखने को मिलता है, वही इसकी कीमत भी काफी कम देखि गयी है, यह मात्र 26,000 000 में मिल जाएगा।
O-General 1 Ton 5 Star Inverter Split AC
O-General ACफाइव स्टार के बेस्ट स्प्लिट ACमें से एक माने जाते हैं और उनके साथ आपको 1 साल की वारंटी मिलती है, साथ ही कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दी जाती है, वही यह 1 टन AC में आप एक साल में मात्र 536 यूनिट बिजली की खपत करते हैं। इनकी कीमत भी काफी कम देखि गयी है, यह मात्र 45,000 में मिल जाएगा।
LG 1 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC
LG कंपनी भी 1 टन ACमें काफी बेहतर मानी जाती है, ACस्प्लिट एसी में आपको मल्टीप्ल कूलिंग ऑप्शन दिए जाते हैं। यह फाइव स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आते हैं और 521 यूनिट तक की बिजली की खपत करते हैं और काफी सस्ते माने जाते हैं। इनका उपयोग 110 स्क्वायर फीट तक के कमरे के लिए आराम से कर सकते है। 50 डिग्री से भी ऊपर तक की गर्मी में आप इस AC का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 39,000 है।
हमारे द्वारा ऊपर बताए गए सभी ACफाइव स्टार रेटिंग के साथ आते हैं, जिन्हें आप गर्मियों के समय में अपने लिए आसानी से खरीद सकते हैं.