Business Ideas in Hindi : आज के समय में हर कोई नौकरी के साथ-साथ कुछ अत्यधिक कमाई करने के लिए किसी बिजनेस को शुरू करना चाहता है, लेकिन उसके सामने बड़ी समस्या यह आती है कि, वह किस तरह का बिजनेस करें, जिससे कि वह ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सके
Toy Business Ideas in Hindi India
आज के समय में कोई अपने हुनर के अनुसार काम करता है तो कोई अपने शोक अनुसार व्यापार शुरू करता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया देने जा रहे हैं,
![Business Ideas in Hindi : मात्र 40 हजार में खिलौना व्यवसाय शुरू कर कमाए महीने के 50 हजार से 60 हजार रूपए, इस तरह करे शुरुआत Toy Business Ideas in Hindi 2 best business idea in india with low investment and high profit in hindi](https://newsaapki.in/wp-content/uploads/2024/04/Best-Business-Ideas-in-India-newsaapki2.png)
जिसके माध्यम से आप आसानी से काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं, वह भी काफी कम लागत के साथ में और आप हर महीने इस लाखों रुपए कमा सकते हैं।
खिलौना उद्योग (Toy Business Ideas in Hindi India)
आज के समय में भारत में अधिकतर खिलौने चीन द्वारा लाये जाते हैं और चीनी खिलौनों को ही काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन अब चीनी खिलौने की बजाय आप भारत में भी अपने खुद के खिलौने निर्मित कर सकते हैं और उन्हें अच्छे भाव में बेच सकते हैं। मोदी सरकार अब चीनी सामान को काम करते हुए भारतीय उद्योग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है, ऐसे में देश का निर्यात भी बढ़ेगा और दूसरे देशों से आत्मनिर्भरता भी कम होगी। यदि आप भी खिलौना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो, यह काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।
![Business Ideas in Hindi : मात्र 40 हजार में खिलौना व्यवसाय शुरू कर कमाए महीने के 50 हजार से 60 हजार रूपए, इस तरह करे शुरुआत Toy Business Ideas in Hindi 3 Toy Industry Business In India](https://newsaapki.in/wp-content/uploads/2024/04/Best-Business-Ideas-in-India-newsaapki3.png)
इस तरह करे खिलौना बिजनेस शुरू
आप घर पर ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और सॉफ्ट टॉयज और टेडी बनाने का काम शुरू कर सकते हैं, इसमें आपको लाखों रुपए की निवेश किया जरूरत नहीं होती है, आप इसमें 40 से 50 हजार लगाकर भी इसे शुरू कर सकते हैं और हर महीने ₹50000 तक की कमाई भी कर सकते हैं।
Read Also: 12वी के बाद छात्रों के लिए सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन, इन्हें करने के बाद चमक जाएगी छात्रों की किस्मत
इस तरह से बनाये टॉयज और टेडी
टॉयज और टेडी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको दो मशीन लगानी होगी, जिसमें कच्चा माल खरीदना होगा और उसके साथ आपके छोटे पर मरने पर सॉफ्ट टॉयज और टेडी बनाने के लिए आपके हाथ से चलने वाले कपड़ा काटने की मशीन और सिलाई मशीन की जरूरत होगी।
![Business Ideas in Hindi : मात्र 40 हजार में खिलौना व्यवसाय शुरू कर कमाए महीने के 50 हजार से 60 हजार रूपए, इस तरह करे शुरुआत Toy Business Ideas in Hindi 4 Small business best business idea in india](https://newsaapki.in/wp-content/uploads/2024/04/Best-Business-Ideas-in-India-newsaapki4.png)
वही मशीन की कीमत आज करीब ₹4000 की तक जाती है और सिलाई मशीन 9000 से ₹10000 में मिल जाएगी और अन्य खर्च 5000 से ₹7000 लगता है, उसके बाद आप ₹15000 तक करो मटेरियल लाकर आसानी से 100 यूनिट से सॉफ्ट टॉयज और तेजी बना सकते हैं।
इस तरह होगी कमाई
वहीं इस समय टॉयज और टेडी जेसे खिलौनों की कीमत बाजार में करीब 500 से ₹600 तक जाती है, ऐसे में यदि आप 35000 से ₹40000 लगाकर हर महीने 50 से 60 हजार रुपए भी कमाते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।