इस समय ऑटोमोबाइल बाजार में सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स अपने ग्राहकों को प्रदान करने में लगी हुई है, ताकि उनकी गाड़ियों को सबसे अधिक खरीदा जा सके। इसी तरह से कार कंपनियों की बात की जाए तो कार कंपनी अलग-अलग फीचर्स प्रदान करती है और लोगों को आकर्षित करते हुए देखी जाती है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जो कि, हर गाड़ी में होने चाहिए। जिससे कि आप के लिए वह गाड़ी सबसे बेहतर साबित हो सके।
Top Best Car Features 2024
आज हम आपको कुछ ऐसे ही शानदार फीचर्स के बारे में बताने वाले है, जो की कार को और बेहतर बना देते है।
Heads Up Display फीचर्स
कहीं कंपनियां हेड ऑफ डिस्प्ले (Heads Up Display) प्रदान कर रही है। यह फीचर्स ड्राइवर के लिए काफी अनुकूल बताया जाता है, क्योंकि इसमें स्पीड और अन्य जानकारियां देखने के लिए ड्राइवर को सड़क से नजर हटाने की जरूरत नहीं है। ड्राइवर के सामने की और डैशबोर्ड पर यह ग्लास जैसे स्क्रीन पर इसकी जानकारी अब देख सकते है।
ADAS सुरक्षा फीचर्स
इस समय सभी कंपनियां सुरक्षा फीचर्स की तरफ काफी ज्यादा ध्यान देती है, क्योंकि यहां बढ़ते वाहनों की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है, ऐसे में कंपनियां ADAS के फीचर्स प्रदान कर रही है जो की कार को चलाना ज्यादा सुरक्षित बनाती है। ADAS में कंपनी कई तरह के सेफ्टी फीचर्स देती है, जिसमें, स्पीड असिस्ट, लेन असिस्ट, जैसे कई फीचर्स होते हैं।
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control)
इस समय कई गाड़ियों में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) फीचर्स प्रदान किया जा रहा है, जिसके कारण गर्मियों के दौरान कर में सफर करना आसान हो जाता है। यह तापमान के अनुसार केबिन को एक जैसा बनाए रखने में काफी मदद करता है और स्वत ही कार में फन और की स्पीड निश्चित करता है इसमें आपको केबिन का तापमान बाहर के मुकाबले एक जैसा नजर आएगा।
Twin CNG Cylinder फीचर्स
आज कुछ लोग CNG कारों को खरीदते हैं, लेकिन CNG सिलेंडर के कारण कार में सामान रखने की जगह कम हो जाती है, ऐसे में Twin CNG Cylinder फीचर्स बूट स्पेस को खत्म किए बिना ही सामान के साथ CNG कार में सफर करने में मदद करता है, इसलिए यह फीचर्स इस लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है।
वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated Seats)
हम सभी जानते हैं कि कार में बैठते वक्त हमें पीठ की तरफ ज्यादा गर्मी का एहसास होता है और यहां पर तापमान अनुकूल नहीं रहता है। ऐसे में वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स भी अब कई गाड़ियां प्रदान कर रही है जो कि आपके सफर को और भी आरामदायक बनाती है। इसमें सिट के छोटे-छोटे छिद्रों से सीटों से हवा बाहर आती है जिसे कर सवार को गर्मी से राहत मिलती है।