12th के बाद कॉमर्स के स्टूडेंट के लिए खुला है सपनो का बाजार, 12वीं पास के लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन, जो बनाये सफल भविष्य, देखे

Best Career Options in Commerce After 12th in Hindi: 12th के बाद सभी छात्रों को यह चिंता होती है कि, आखिर वह अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए केयर ऑप्शन के रूप में किस विषय को चुने। यदि आप एक कॉमर्स के स्टूडेंट है और अपने 12वीं पास कर ली है तो, आज हम आपको आपके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कुछ ऐसे ही कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आप आसानी से अपना भविष्य बना सकते हैं, लेकिन इन सभी को पूरा करने के लिए आपको कठिन मेहनत करने की आवश्यकता होगी।

Best Career Options in Commerce After 12th in India

12th के बाद किये जाने वाले कोर्स (Courses to be Done After 12th)

इस समय देश भर में सभी तरह के बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है, ऐसे में 12वीं कॉमर्स के स्टूडेंट का भी रिजल्ट आ चुका है. अब आगे के बेहतर भविष्य के लिए वह अच्छी सैलरी के लिए कई कोर्स कर सकते हैं, जिनमें शामिल है.

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Career as a Chartered Accountant – CA)

चार्टर्ड अकाउंटेंट को CA   के नाम से जाना जाता है, जिसमें आपको काफी अच्छा पैसा भी मिलता है लेकिन इस कोर्स को करने के लिए आपको काफी मेहनत की आवश्यकता होगी। एक CA का काम  आडिट करना, अकाउंट का विश्लेषण टैक्स का लेखा-जोखा रखन आदि होता है.

2024 Top Best Career Options in Commerce After 12th in India
Top Career Options in Commerce After 12th Class

कंपनी सेक्रेट्री (Career as a Company Secretary – CS)

कॉमर्स के स्टूडेंट कंपनी सेक्रेट्री CS के लिए भी तैयारी कर सकते हैं, इस  तरह ही इस एग्जाम  भी CA  की तैयारी जैसे ही की जाती है. इसलिए इसकी तैयारी से शुरू करके आप एक कंपनी की सेक्रेटरी बन सकते हैं, इसमें काफी अच्छा पैसा भी मिलता है.

MBA or BBA

सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स आज प्राइवेट नौकरी के लिए कॉमर्स में बा और बा का विकल्प चुनते हैं या दोनों ही विकल्प काफी बेहतर है. जिसके तहत बिजनेस मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई करवाई जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आपको प्राइवेट सेक्टर में आसानी से नौकरी मिल सकती है। अनुभव बढ़ने के साथ इस क्षेत्र में आपको लाखों में सैलरी प्राप्त हो सकती है।

12th बाद अन्य विकल्प (Career Opportunities in Commerce After 12th Class)

इन विकल्पों के अलावा आप बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS), कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA),  इवेंट मैनेजर, बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स, सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर आदि जैसे पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश कर इन फिल्ड में करियर बना सकते है, हमने आपको इनके बारे में आज विस्तार से बताया है, इन सबके साथ ही आप 12वीं के बाद बैंकिंग सेक्टर में निकलने वाली ऐसी सरकारी नौकरियों की तैयारी भी कर सकते हैं,  जिसमें कॉमर्स विषय से 12वीं पास की है।