Best Sunroof Cars Under 10 Lakhs Rupees in India: आज के समय में कार खरीदने वाले ग्राहकों के बीच में सनरूफ कार सबसे ज्यादा पसंद की जाती है और इसमें आपको कई सारे फीचर्स भी मिलते हैं, लेकिन यह कार काफी अधिक महंगी भी होती है, लेकिन हम आपको कुछ कम बजट की कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिए आप 10 लख रुपए से कम कीमत में भी खरीद सकते हैं.
List of Cheapest Best Sunroof Cars Under 10 Lakhs in India
10 लाख से कम में मिलने वाली जबर्दस Sunroof कार, देखे लिस्ट –
Kia Sonet HTX+
इस लिस्ट के अंदर KIA कि Kia Sonet HTX+ भी शामिल है जो की, प्रीमियम फीचर्स प्रदान करती है. इसका पेंट काफी क्लासी है, जिसकी वजह से इस शानदार लुक मिलता है. कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली इस कर की कीमत महज 9.40 लाख रुपए हैं ऐसे में आप इस कर को भी अपने लिए खरीद सकते है.
MG Astor
MG Astorएक कंपैक्ट suv है जो कि कई सारे फीचर्स प्रदान करती है। इसके साथ ही आपको सनरूफ की सुविधा देती है, इसमें आने वाला 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 110 PS की पावर प्रदान करता है, इसमें आपको AI असिस्टेंट के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलते हैं, वहीं इस कर की शुरुआती कीमत 9.8 लाख रुपए है.
Tata Nexon XM (S)
इस लिस्ट में टाटा मोटर्स कंपनी की Tata Nexon XM (S) आती है, यह स्मार्ट कार पेट्रोल वेरिएंट में सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ शामिल है. इस suv को आप स्टाइलिश और कई बेहतर आरामदायक फीचर्स के साथ खरीद सकते हैं, Tata Nexon XM (S) की इस कर की शुरुआती कीमत मात्र 9.30 लाख रुपए से होती है.
Mahindra XUV300 W6
इस लिस्ट में महिंद्रा Mahindra XUV300 W6 का भी नाम सामने आता है, यह महिंद्रा की एक आधुनिक और सुरक्षा सुविधाओं से युक्त कार है, जिसमें आपको सनरूफ के साथ कई सुविधा मिलती है. हैवी दिखने वाली यह कार काफी आरामदायक फीचर्स के साथ आ रही है और इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए से होती है.
Citroen C3 Aircross
Citroen C3 Aircross कार में तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल प्योरटेक इंजन मिलता है जो कि, 109 bhp हॉर्सपॉवर और 205Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है, यह कार 17.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. यह 5+2 सीटिंग लेआउट के साथ आती है, वही इस कार की शुरुआती कीमत मात्र 9.99 लाख रुपये हैं।