Bhojpuri Actress Ritu Singh Desi Look in Saree: भोजपुरी एक्ट्रेस रितु सिंह (Ritu Singh) आज के समय में फिल्मों में धमाल मचाते हुए देखी जा सकती है। आपको बता दे की रितु ने कई पंजाबी, भोजपुरी, और हिंदी के साथ-साथ हरियाणवी भाषा में कई वीडियो एल्बम भी बन चुकी हैं और इनमें कम कर चुकी है, फेंस उनके लाजवाब अभिनय को सिने प्रेमियों ने काफी पसंद भी किया है।
Ritu Singh देसी लुक (Bhojpuri Actress Ritu Singh Desi Look in Saree)
रितु सिंह (Ritu Singh) आज अभिनय के दम पर उस मुकाम पर पहुंच गईं है, जहां हर एक अभिनेत्री की पहुंच की ख्वाहिश होती है। ऋतु सिंह भोजपुरी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं और यही वजह है कि उनके गाने के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
फोटो हुए वायरल (Ritu Singh Desi Look in Saree Photos Viral)
आज यह अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने फोटो की वजह से सोशल मीडिया (Ritu Singh Instagram Id) पर काफी वायरल रहती है। अक्सर अपने फोटोस और वीडियो शेयर करते हुए देखी जा सकती है।
आपको बता दे की, इन्होंने अब तक कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके सबसे ज्यादा फैंस उनके देसी लुक को पसंद करते हैं। अक्सर यह अपने फोटोस में देसी अंदाज में फेंस का दिल जीतते हुए नजर आ जायेगी।
इस तरह हुई करियर की शुरुआत (Ritu Singh Biography in Hindi)
ऋतु सिंह दर्जनों भोजपुरी फिल्मों में अब तक काम कर चुकी हैं और उनकी पहली फिल्म पवन सिंह के साथ रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘सपेरा’ था ‘सपेरा’ फिल्म से बतौर ऐक्ट्रेस भोजपुरी में रितू लॉन्च हुईं तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक फिल्में कीं और हिट रहीं।
‘मेंहदी’ फिल्म में आ चुकी है नजर (Bhojpuri Actress Ritu Singh Movies)
एक्ट्रेस को पिछली फिल्म में खेसारी लाल के साथ ‘मेंहदी लगा के रखना’ फिल्म में देखा गया था, इसके बाद से यह लगातार फेमस होती चली गईं। कहती हैं, कोई भी रोल छोटा या बड़ा नहीं होता। किरदार में कितना दम है, मैं यही देखती हूं।