अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म “ऐसा पति मुझे दे भगवान” का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर आ रहा लोगो को पसंद, देखे

Bhojpuri Film Aisa Pati Mujhe De Bhagwan Trailer Release Date in Hindi: इस समय लोगों के बीच भोजपुरी फिल्में काफी ज्यादा पसंद की जा रही है और एक से बढ़कर एक फिल्में भी सामने आते हुए देखे जा सकती है. इसी तरह से हाल ही में एक और फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसकी कहानी तो दिलचस्प है ही, इसका नाम भी काफी बेहतर बताया जा रहा है.

“ऐसा पति मुझे दे भगवान” ट्रेलर रिलीज (Bhojpuri Film Aisa Pati Mujhe De Bhagwan Trailer Release Date in India)

आपको बता दे की अक्षरा सिंह की फिल्म “ऐसा पति मुझे दे भगवान” का ट्रेलर इस समय रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में अक्षरा सिंह का कमाल का अभिनय देखने को मिल रहा है, इस फिल्म में निर्माता संदीप सिंह और अविनाश अरोड़ा नजर आने वाले है.

इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज शेख बंटी ने किया है, जिन्होंने पहले भी कई हिट फिल्में दी है. भोजपुरी फिल्म ऐसा पति मुझे भगवान के मुख्य भूमिका भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह और अभिनेता अंशुमन रहरा है. इस फिल्म का आदर्श को काफी बेसब्री से इंतजार था ऐसे में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

Akshara Singh Bhojpuri Film Aisa Pati Mujhe De Bhagwan Trailer Out Date and Time
Bhojpuri Aisa Pati Mujhe De Bhagwan Trailer Out

अक्षरा सिंह को फिल्म से काफी उम्मीद (Akshara Singh Film Aisa Pati Mujhe De Bhagwan Trailer Release)

अक्षरा सिंह ने अब तक कई हित फिल्मे दी है, ऐसे में एक बार फिर से अक्षरा सिंह को फिल्म को लेकर काफी उम्मीदे है. अक्षरा सिंह ने कहा कि, हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी. इसमें मनोरंजन के सभी तत्व हैं – कॉमेडी, इमोशन, और एक दिलचस्प कहानी के साथ इमोशनल क्लाईमेक्स मुख्य आकर्षण है, जिसकी वजह से फेंस इसे काफी ज्यादा पसंद भी करते हुए देखे जा सकते है.

“ऐसा पति मुझे दे भगवान” फिल्म की स्टारकास्ट (Bhojpuri Movie Aisa Pati Mujhe De Bhagwan Star Cast)

भोजपुरी फिल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान में अक्षरा सिंह और अंशुमान सिंह राजपूत के साथ अयाज खान, अमित शुक्ला, विद्या सिंह, प्रेम दुबे, ज्योति मिश्रा, पल्लवी कोहली मुख्य भूमिका में हैं. कथा , पटकथा और संवाद अरविन्द तिवारी के हैं. संगीतकार साजन मिश्रा हैं. गीतकार अरबिंद तिवारी और प्यारे लाल यादव हैं. गायक प्रियंका सिंह, ज्योति शर्मा और सुगम सिंह हैं.