भोजपुरी फिल्म Badki Bahu Chotki Bahu को OTT पर किया रिलीज, जाने आप किस प्लेटफोर्म पर इसे देख सकते है

Badki Bahu Chotki Bahu Release on OTT: इस समय OTT पर कई फिल्म रिलीज होने वाली है, उन्ही में से एक बड़की बहू छोटकी बहू (Badki Bahu Chotki Bahu ) भी OTT पर रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी है। बता दे की काजल राघवानी और रानी चटर्जी की भोजपुरी फिल्म में देवरानी जेठानी की नोकझोंक आपको देखने को मिलेगी।

Badki Bahu Chotki Bahu OTT रिलीज (Badki Bahu Chotki Bahu Release on OTT)

Badki Bahu Chotki Bahu भोजपुरी फिल्म काफी मजेदार बताई जा रही है, Badki Bahu Chhotki Bahu का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है, यह फेंस को काफी पसंद आया था और इसका गाना “बिल्लियों खानी म्याऊं म्याऊं और करवा चौथ भी रिलीज हुआ है, जिसे फेंस ने काफी पसंद किया है।

इस समय बता दे की इस फिल्म को OTT पर रिलीज किया जा चूका है। यह फिल्म देवरानी जेठानी की खट्टी मीठी नोंकझों के ऊपर बनी हुई एक फैमिली ड्रामा है, भोजपुरी फिल्म बड़की बहुत छोटी बहू में लीड रोल में काजल राघवानी और रानी चटर्जी दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं। वही अंशुमान सिंह राजपूत, जय यादव, मनोज टाइगर, किरण यादव और प्रेम दुबे भी इस फिल्म में देखे जा सकते हैं। भोजपुरी फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है, जबकि फिल्म में म्यूजिक ओम झा द्वारा दिया गया है।

Bhojpuri Film Badki Bahu Chotki Bahu Release Date on OTT in Hindi
Bhojpuri Film Badki Bahu Chotki Bahu Release

इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

बता दे कि, इस फिल्म को 25 में को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है, भोजपुरी फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ‘दंगल प्ले” पर आप इसे देख सकते हैं। वही इस फिल्म का प्रीमियर शनिवार को हुआ है। रानी चटर्जी ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम के अकाउंट से अपने फेंस को दि है, साथ ही इस फिल्म के नए गाने रिलीज की भी जानकारी उन्होंने दी है। रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि, यह फिल्म “करवा चौथ का गाना” भी आ गया है और इसे आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।

फेंस को आई पसंद – Badki Bahu Chotki Bahu

इस फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म फेंस को काफी पसंद आई है, फेंस इसकी तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं। वहीं इसके गानों को भी पसंद कर रहे है, तो कहीं इस फिल्म की स्टोरी को भी काफी पसंद करते हुए देखे जा सकते हैं।