Bhojpuri Film Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Nibhana First Look Out in Hindi: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर भाई बहन के पावन त्यौहार रक्षाबंधन पर एक अपनी बड़ी फिल्म लेकर आ रहे है. भोजपुरी के जाने-माने निर्माता प्रदीप सिंह एक नई भावनात्मक फिल्म “भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना” लेकर आने वाले हैं.
यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म होगी और यह काफी खास मानी जा रही है. इस फिल्म में रितु सिंह, गौरव झा, संजय पांडे, और देवासी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है और इसके टेलर को 23 जुलाई को रिलीज (Trailer Release Date) किया जाने वाला है.
‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना‘ का फर्स्ट लुक हुआ (Bhojpuri Film Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Nibhana First Look Out)
वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन और मेड्स मूवीस के बैनर तले बन रही है, फिल्म “भैया में राखी के बंधन को निभाना” एक पारिवारिक और भावनात्मक कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें भाई बहन के एटीट्यूड प्रेम को दर्शाया गया है. फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने के साथ समीर आफताब और प्रतीक सिंह है, जबकि इस प्रमोद शास्त्री द्वारा डायरेक्ट किया गया है।
प्रदीप सिंह बोले- दिलों को छू लेगी यह फिल्म / Movie Review in Hindi
अपनी इस नई फिल्म के बारे में प्रदीप सिंह कहते हैं, ‘यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है और इसमें हमारे समाज के सबसे प्यारे और मजबूत रिश्ते को दिखाया गया है। इसके साथ ही यह फिल्म सभी को भावुक कर देगी और दर्शकों के दिलों को छू लेगी।’ फिल्म की लीड एक्ट्रेस ऋतु सिंह कहती हैं, ‘ऐसी फिल्में कम ही बनती हैं। मैं इसका हिस्सा बनकर खुद को इस मामले में लकी समझती हूं।’
कब होगी फिल्म रिलीज? / Release Date
फिल्म के फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर बहुत सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। वही दर्शक बेसब्री से ट्रेलर (Trailer) का इंतजार कर रहे हैं, फिल्म के संगीतकार आजाद सिंह हैं। इसके गीतकार प्यारेलाल यादव के साथ मिलकर इसके गाने लिखे हैं। कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी का है, जबकि एक्शन डायरेक्टर श्रवण कुमार हैं। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे जल्द ही रिलीज किया जाने वाला है।