Bhojpuri Film Rang De Basanti Box Office Collection: खेसारी लाल यादव की फिल्म पेन इंडिया ने रिलीज की है और इसने अब काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. भोजपुरी फिल्म “रंग दे बसंती “ने बॉक्स ऑफिस पर इस समय काफी धमाल मचाया हुआ है और काफी अच्छा कलेक्शन भी किया है. आज हम आपको रंग डे बसंती के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताने वाले है.
रंग दे बसंती Box Office Collection (Bhojpuri Film Rang De Basanti Box Office Collection)
हाल ही में खेसारी लाल यादव की रंग दे बसंती को पेन इंडिया द्वारा रिलीज किया गया है. फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ रति पांडे भी नजर आई है और उनके साथ में डायना खान भी है. रंग दे बसंती को लगभग 250 सिनेमाघर में एक साथ रिलीज किया गया था, उसके बाद से इसका अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है.
3 दिन का Box Office Collection (Bhojpuri Movie Rang De Basanti 3 Days Box Office Collection)
वही तीन दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, इस फिल्म नितिन दिन के अंदर लगभग 45 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है. यही नई फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया की, फिल्म को मल्टीप्लेक्स पर भी काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है.
हालांकि फिल्म का बजट लगभग 10 करोड रुपए बताई जा रहा है, ऐसे में फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अभी मेहनत और भी अधिक करने की आवश्यकता है.
कई प्रदेश में हुई एक साथ रिलीज (Khesari Lal Yadav Mera Rang De Basanti Chola Release Date)
खेसारी लाल यादव के रंग दे बसंती से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि, हम ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जिनको मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने का मौका मिले. इस तरह फिल्मों को लेकर अच्छी हाइट भी देखने को मिली है और दिलचस्प रिस्पांस भी सामने आया है. भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती के निर्माता रोशन सिंह है और खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्मों को इस समय हरियाणा, राजस्थान, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद और मध्य प्रदेश में भी रिलीज किया गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर प्रियांशु सिंह है.
फिल्म कई अहम कलाकार (Bhojpuri Movie Rang De Basanti Box Star Cast)
भोजपुरी मूवी रंग डे बसंती की कहानी एक देशभक्त के रंग में रंगी फिल्म है. रंग दे बसंती को रियल लोकेशंस पर शूट किया गया है, वही रंग दे बसंती में खेसारी लाल यादव रति पांडे और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य फिरोज खान, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, प्रकाश जैस, ज्योति कलश और रीना रानी भी नार आये है.