Bhojpuri Movie Saas Athani Bahu Rupaiya Release Date, Time, on OTT Platform, Review, Star Cast, Views and Story in Hindi: भोजपुरी सिनेमा की फिल्मों की बात की जाए तो, इस समय काफी ज्यादा देखी जा रही है और लोगों को पसंद भी आ रही है. इसके टॉपिक और इसकी कहानी काफी अलग होती है. इस वजह से यह हर जगह पर पसंद की जाती है, ऐसे में अब OTP पर भी भोजपुरी फिल्मों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, भोजपुरी फिल्मों के रिलीज होने का फेस इस समय बेसब्री से इंतजार करते हुए देखे जा रहे हैं.
‘सास अठन्नी बहू रुपईया‘ OTT (Bhojpuri Movie Saas Athani Bahu Rupaiya Release Date on OTT Platform)
इस समय एक और भोजपुरी फिल्म ‘सास अठन्नी बहू रुपईया’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 22 जून को हो चुका है यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई है और इस फिल्म में विक्रांत सिंह, शिला दीक्षित, नीलम और अनीता रावत लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्मों को OTT प्रीमियम का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि, किस तरह से विक्रांत के लिए उसकी मां लड़की देख रही होती है, लेकिन उसे रिचा पसंद होती है, दोनों जैसे ही एक दूसरे को फोटो देखते हैं तो उल्टा सीधा बोलने लग जाते है.
फिल्म की मजेदार कहानी (Story of Bhojpuri Movie Saas Athani Bahu Rupaiya in Hindi)
इस गिल्म की कहानी में देखते है, की विक्रांत की मां पहले शादी के लिए ना कह देती हैं लेकिन बाद में वो शादी के लिए हां कह देती है और सोचती है जब वो बहू बनकर घर आ जाएगी तो, उसे मजा चखाएगी.
जैसे ही बहू घर पर आती है तो दोनों के बीच का अनोखा बॉन्ड देखने को मिलेगा, इस मजेदार कहानी को आपको फिल्म में देखने को मिलने वाला है।
OTT पर आई लोगो को पसंद (Bhojpuri Film Saas Athani Bahu Rupaiya Review)
‘सास अठन्नी बहू रुपईया’ फिल्म परिवार में कलह और उसके परिणम से दर्शकों को सीख देती नजर आ रही है। इस फिल्म ने दर्शको को रोमांच से भर दिया है, फिल्म का लेवल कितना बड़ा होगा आप इसकी सफलता से अंदाजा लगा सकते है, इस समय यह लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
फिल्म की स्टारकास्ट (Bhojpuri Movie Saas Athani Bahu Rupaiya Star Cast)
इस फिल्म को जेएएस मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है, इसके निर्माता विनय सिंह व अंशुमान सिंह और निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं. इसमें आपको विक्रांत सिंह राजपूत, ऋचा दीक्षित, जे नीलम, अनीता रावत के साथ प्रिया दीक्षित, शबीह फातिमा जाफरी, सिमरन श्रीवास्तव, रजनीश झांझी, संतोष श्रीवास्तव, प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, जेसे अहम किरदार नजर आने वाले है.