Big Girls Don’t Cry 2024: इस समय OTP पर कई तरह की वेब सीरीज और फिल्में आपको देखने को मिल जाएगी, हाल ही में ऐसी ही एक सीरीज Big Girls Don’t Cry सामने आई है, जो की 14 मार्च 2024 को रिलीज होने वाली है, जिसे काफी खूबसूरत बताया जा रहा है।
Big Girls Don’t Cry 2024 रिलीज
आपको बता दे कि Big Girls Don’t Cry में में मुख्य कलाकार के रूप में पूजा पूजा भट्ट, राइमा सेन, मुकुल चड्ढा, अवंतिका वंदनपु, अनीत पड्डा, अक्षिता सूद, दलाई, विदुषी बर्थडे राइमा सेन जैसे कलाकार इसमें देखने को मिलने वाले हैं।
Big Girls Don’t Cry 2024 -इस प्लेटफोर्म पर हुई रिलीज
Big Girls Don’t Cry इस समय प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में वैसे तो लड़कियों के बोर्डिंग स्कूल की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें रिश्तो के कई रंग देखने को मिलने वाले हैं और यह यह सीरिज आपको शुरुआत से अंत तक बांधे रखने में भी सफल रही है।
वहीं परमिता घोष और दीपिका थोड़े कमजोर नजर आ रहे हैं। इस सीरिज के प्रत्येक एपिसोड को कम से कम 10 मिनट तक कम किया जा सकता है जो कि, इसे थोड़ा और ज्यादा खींचते हुए नजर आ रहे हैं।
Big Girls Don’t Cry 2024 की कहानी
Big Girls Don’t Cry की कहानी वंदना वैली गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली सात लड़कियों की है। जो पढ़ाई, करियर, दोस्ती, प्यार, प्रतिस्पर्धा और द्वेष के साथ आगे बढ़ती जाती हैं। वही उनके स्कूल की प्रिंसिपल काफी स्ट्रिक्ट हैं। सीरीज में आपको देखने को मिलता है कि, उन्हें हॉस्टल में घुटनसी होती है, जिससे बाहर निकलने के लिए वह अपनी तरह से काफी कोशिश भी करती हैं। इसी बीच कहानी कुछ ऐसे मोड़ पर आ जाती हैं, जहां से सभी को कुछ भी समझ में नही आता है, कि सीरीज दर्शकों को क्या मैसेज देने की कोशिश कर रही है।
Big Girls Don’t Cry 2024 – दर्शको का रिव्यु
Big Girls Don’t Cry 2024 का निर्देशन नित्या मेहरा के साथ सुधांशु सरिया, राधिका मल्होत्रा, ने किया है। नित्या ‘बार-बार देखो’ और ‘मेड इन हैवन’ जैसी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुकी हैं, लेकिन इस सीरीज के जरिए वह जो दिखाना चाह रही है वह दर्शको को ज्यादा समझ में नही आया है।
वो सीरिज में जो कहना चाहती हैं, उसे समझने में दर्शक थोड़ा कंफ्यूज हो सकते हैं। इसके अलावा सीरीज के किरदार को उन्होंने ज्यादा डेवलेप नहीं किया गया है, जिससे दर्शक उससे जुड़ पाएं। इसकी कहानी जब आगे बढ़ती है, तो वह अपने अहम मुद्दे से कहीं दूर हो जाती है। लेकिन अगर आपको स्कूल, हॉस्टल और टीनएज पर आधारित सीरिज पसंद है, तो आप सीरीज को देख सकते हैं।
Read Also:
- Showtime Emraan Hashmi: इमरान हाशमी की नई वेब सिरीज Showtime आयी OTT प्लेटफॉर्म पर
- Ae Watan Mere Watan Release Date: सारा अली खान आई अंग्रेजो के दांत खट्टे करने
- Murder Mubarak Trailer Release: करिश्मा कपूर की OTT डेब्यू फिल्म
- Eagle OTT Platform Release Date: रवि तेजा की ईगल नेटफ्लिक्स पर नहीं बल्कि इस OTT प्लेटफोर्म पर हो रही रिलीज