इस समय जो भी उम्मीदवार बिहार नर्सिंग में ANM और GNM कोर्सेज पंजीकरण करवाना चाहते हैं और बिहार की संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, उनके लिए बड़ी खबर सामने आई है.
ANM और GNM कोर्सेज बिहार (Bihar ANM GNM Admission 2024)
यदि आप भी बिहार के रहने वाले हैं और ANM और GNM कोर्सेज में दाखिला हेतु रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो, अब आपको और ज्यादा इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है. बिहार ANM और GNM द्वारा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और उसके बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है.
ANM और GNM सम्बन्धित महत्वपूर्ण तारीख
बता दे कि बिहार द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है जो की, 12 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है, जिसमें आप काउंसलिंग हेतु 11 मई 2024 तक पंजीकरण करवा सकते हैं और ANM और GNM कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं.
इसके साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चॉइस फिलिंग की तारीख 11 मई 2024 निर्धारित की गई है और इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 निर्धारित की गई है. आप 16 मई 2024 से 18 मई 2024 तक इसमें ऑनलाइन एप्लीकेशन में एडिटिंग कर सकते हैं.
ANM और GNM परीक्षा एडमिट कार्ड
ANM और GNM परीक्षा एडमिट कार्ड आपको 13 जून 2024 तक मिलने वाले हैं, वहीं इसकी परीक्षा की तारीख की घोषणा 22 जून 2024 से 23 जून 2024 निर्धारित की गई है.
ANM और GNM परीक्षा कोर्स
ANM और GNM के लिए कई कोर्सेज उपलब्ध है, जहां पर आप अपने अनुसार पाठ्यक्रम का चुनाव कर सकते हैं और इसके लिए इसमें आवेदन कर सकते हैं। हमने आपको नीचे लिस्ट प्रदान की है, जिसमें आप उनके सभी कोर्स देख सकते हैं –
- डिप्लोमा इन फार्मेसी
- एक्स-रे टेकनीशिय
- ऑरथोटिक एवं प्रौस्थेटिक सहायक
- स्टाफ ग्रेड ‘ए’ नर्सिंग GNM कोर्स (केवल महिलाओं के लिये ),
- सैनिटरी इन्सपेक्टर
- ऑफ थैलमिक असिस्टेंट,
- ओ.टी. असिस्टेंट,
- लेबोरेट्री टेकनीशियन,
- ए.एन.एम. (नर्सिंग) कोर्स (केवल महिलाओं के लिए),
- डेन्टल मैकेनिक्स और
- डेन्टल हाइजनिस्ट आदि।
Bihar ANM GNM Admission 2024 मे आवेदन के लिए पत्रात
वह सभी स्टूडेंट्स व युवा जो कि, ANM और GNM कोर्सेज मे शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते है वह इसमे आवेदन कर सकते है.
डिप्लोमा इन फॉर्मेसी के लिए –
डिप्लोमा इन फॉर्मेसी के लिए इंटर साईंस या समकक्ष परीक्षा मे भौतिकी, रसायन शास्त्र व अंग्रेजी के अतिरिक्त गणित व जीव विज्ञान मे उत्तीर्ण करना होगा।
जी.एन.एम (ग्रेड–ए जनरल नर्सिंग और मिडवाईफरी)
इसके लिए सिर्फ महिलायें ही आवेदन कर सकती है, वही आवेदन के लिए 12th में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान औऱ जीव विज्ञान मे कम से कम 40% अंक और अंग्रेजी विषय उत्तीर्ण होना चाहिए ।
ए.एन.एम (नर्सिंग) के लिए पात्रता पत्रता
इस कोर्स मे महिलायें ही आवेदन कर सकती है, इसके लिए उनका 12th में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान औऱ जीव विज्ञान मे कम से कम 40% अंक और अंग्रेजी विषय उत्तीर्ण होना चाहिए ।