Bihar B.ed Counselling 2024 Date Sheet: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LMNU) ने बिहार बैचलर इन एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (B.ed CET) के लिए इस समय पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है, 11 जुलाई से शुरू हुई इस पंजीकरण प्रक्रिया में जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए पास हुए है, वह इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं और अपने लिए बेहतर विश्वविद्यालय की तलाश कर सकते हैं।
Bihar B.ed Counselling 2024 Notification in Hindi
Bihar B.ed Counselling भर्ती प्रक्रियाओं के अनुसार बिहार बेड काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है, पहले राउंड के लिए सीट आवंटन सूची 25 जुलाई को जारी की जाने वाली है. इसके साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण विंडो 11 से 20 जुलाई तक खुली रहने वाली है।
Bihar B.ed Counselling में आगे का शेड्यूल / Schedule
Bihar B.ed Counselling में आवेदन करने के बाद इसकी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी जिसके लिए शेड्यूल कुछ इस प्रकार है –
- पहले राउंड के कॉलेज आवंटन का प्रदर्शन: 25 जुलाई
- सीट कंफ़र्म शुल्क का भुगतान रु. 3000/- (वापसी योग्य नहीं), 26 जुलाई से 9 अगस्त
- संबंधित कॉलेज/संस्थान में पहले राउंड का पेपर सत्यापन और प्रवेश: 26 जुलाई से 10 अगस्त
इस तरह से होगा सीट आवंटन / Counselling Process
Bihar B.ed Counselling में चॉइस फिलिंग के बाद, उम्मीदवारों की पसंद और प्रवेश परीक्षा में उनकी रैंक के आधार पर की जायेगी उसके बाद ही उन्हें सीट आवंटन कि जाने वाली है। इसके साथ ही उम्मीदवार डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से सीट स्वीकृति शुल्क (Bihar B.ed Counselling Fees) का भुगतान करके अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं।
Bihar B.ed Counselling के लिए आवेदन शुल्क / Counselling Fees
Bihar B.ed Counselling के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ फीस का भुगतान करना होगा, उम्मीदवारों को बिहार B.ed CET काउंसलिंग के लिए पंजीकरण और कॉलेज की अग्रिम फीस के लिए ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके लिए अनारक्षित श्रेणी के लिए 1,000 रुपये और बिहार बीएड काउंसलिंग शुल्क SC/ST वर्ग के लिए: 500 रुपये निर्धारीत है. साथ ही EBC/BC/Women/EWS/ के लिए बिहार बीएड काउंसलिंग शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है।
Bihar B.ed Counselling में इस तरह से करे आवेदन / Last To Apply Online
Bihar B.ed Counselling के लिए जिन भी उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है,, वह आज से आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) biharcetbed-lnmu.in. पर जाकर Bihar B.ed CET काउंसलिंग के लिए पंजीकरण (Registration) कर सकते हैं।