आज हुए बिहार B.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी इस तरह से करे अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड

Bihar B.ED Result 2024 Date in Hindi: जिस भी उम्मीदवार ने इस समय बिहार B.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था, उनके लिए बड़ी खबर सामने आई है. इस समय बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है. 2 वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन को लेकर एक लाख 89 हजार आठ सौ 44 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनका रिजल्ट इस समय जारी कर दिया गया है।

बिहार B.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम (Bihar B.ED Result 2024 Date)

B.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम को हाल ही में जारी किया गया है, राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार इसमें अपना ऑनलाइन आवेदन करके इसमें भाग ले सकते हैं. B.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू होगी, इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है जो, भी उम्मीदवार काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वह इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

12 विश्वविद्यालय का कर सकते है चयन (Bihar B.ED 2024 Application For Date)

जानकारी के लिए बता दे की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अधिकतम 12 विश्वविद्यालय के लिए किया जा सकता है, आवेदन करने वाला अभ्यर्थियों को आवंटित बेड कॉलेज का अलॉटमेंट मेधा रोस्टर एवं महाविद्यालय चुनाव की वार्ता के आधार पर ही मिलने वाला है.

Bihar B.ED Result 2024 Score Card Download Link Official Website
Bihar B.ED Result 2024 Score Card Download Link

25 जून को हुई थी Exam (Bihar B.ED 2024 Entrance Exam Date)

बता दे की, दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन को लेकर 25 जून को बिहार के 11 शहरों के 341 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में एक लाख 89 हजार 8 44 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इनमें 95130 महिलाएं और 94430 पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनका परीक्षा परिणाम अब जारी कर दिया गया है, जिसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

इस तरह से करे बिहार बी.एड CET 2024 परिणाम को डाउनलोड (Bihar B.ED Result 2024 Download Link)

बिहार बी.एड CET 2024 परिणाम को डाउनलोड करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website for Bihar B.ED Result 2024 Download) biharcetbed-lnmu.in पर जाना होगा यहा होमपेज पर “बिहार बी.एड सीईटी 2024 परिणाम” लिंक देखें और अपना रोल नंबर और कोई अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करे और इसे डाउनलोड करे।