BPSSC SI Notification 2024: जो भी उम्मीदवार इस समय बिहार सरकार के गृह पुलिस विभाग (BPSSC ) में सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए अधिक सूचना साल 2024 के अंतिम तिमाही में जारी होने की संभावनाएं देखी गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, वह इसके लिए अपना आवेदन इसकी निर्धारित तिथि के आने पर उसमें आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए हमने आपको विशेष पात्रता और आवेदन करने के तरीके के बारे में बताया है.
बिहार सरकार के गृह पुलिस विभाग भर्ती (BPSSC SI Notification 2024)
यदि आप भी उन उम्मीदवारों में से है जो कि, इस समय गृह पुलिस विभाग के अंतर्गत SI (BPSSC SI ) के पदों पर नियुक्ति पाना चाहते हैं और उसके लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दे कि, इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (BPSSC SI Notification 2024) जल्द ही जारी होने वाला है, वही सूत्रों से पता चला है कि, इस साल 2024 के अंत तक इसकी भर्ती परीक्षा की सूचना जारी कर दी जाएगी.
BPSSC SI के लिए पात्रता 2024
BPSSC SI भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको कुछ शर्तो को पालन करना होगा, जिसमे इसकी योग्यताएं, आयु सीमा और शारीरिक मापदंडों को पूरा करना होता है, जिसके बाद ही इसमें आप अपने पात्रता साबित कर पाते हैं इसके लिए हमने आपको यह सभी चीज नीचे दर्शीइ हुई है –
BPSSC SI शैक्षिक योग्यता
BPSSC SI के लिए उम्मीदवार को भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान, वाणिज्य या कला में स्नातक की डिग्री पूरी करनी होगी।
BPSSC SI के लिए आयु सीमा
आवेदन करने के लिए इसमे उम्मीदवार को 1 अगस्त 2024 तक 20 से 37 वर्ष (पुरुषों के लिए) और 20 से 40 वर्ष (महिलाओं के लिए) के बीच होनी चाहिए, वही एससी/एसटी और OBC के लिए ऊपरी आयु में 3 और 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
शारीरिक आवश्यकता:
BPSSC SI के लिए कुछ शारीरिक आवश्यकता को पूरण करना होगा जिसमे ऊंचाई, छाती, दौड़ आदि शामिल है, जो इस प्रकार है –
पुरुष के लिए –
- ऊंचाई: 165 Cm
- छाती: 81-86 Cm
- दौड़: 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर
- ऊंची कूद: 4 फीट
- लंबी कूद: 12 फीट
- गोला फेक: 16 पाउंड से लेकर 16 फीट तक
महिला भर्ती के लिए –
- ऊंचाई: 160 Cm
- दौड़: 6 मिनट में 1 किलोमीटर
- ऊंची कूद: 3 फीट
- लंबी कूद: 9 फीट
- गोला फ़ेक: 12 पाउंड से लेकर 10 फीट तक
इस तरह से करे आवेदन –
BPSSC SI 2024 भर्ती के लिए इसकी तिथि के निर्धारित होने पर आपको इसके अधिकारी वेबसाइट पर जा कर इसमे अपनी पात्रता को देखते हुए इसमे आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ आप आवेदन कर सकते है।