Black Movie OTT: 19 साल बाद अमिताभ बच्चन की फिल्म “ब्लैक” अब OTT पर हो रही रिलीज, जानिये क्या कहा बच्चन ने इस खास मोके पर

Black Movie OTT: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की फिल्मों के दीवाने लोग आज भी है, उनकी कई फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें आज भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। उन्ही फिल्मों में से एक रानी मुखर्जी के साथ आई फिल्म ब्लैक है,

Black Movie OTT पर हो रही रिलीज

लेकिन आपको बता दे कि, अब उनकी इस “ब्लैक” फिल्म को एक बार फिर से 19 साल पूरे करने पर इसे OTT पर रिलीज किया जा रहा है। अब यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। आपको बता दे की, रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्लैक 2005 में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी।

black movie ott release
– Black Movie OTT release date

इस फिल्म को संजय लीला भंसाली द्वारा बनाया गया था, लेकिन अब इसे 19 साल के बाद OTT पर रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्मों में रानी मुखर्जी के अभिनेता दर्शन को भी काफी सरहा गया था।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

ब्लैक’ फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक दिव्यांग लड़की का किरदार निभाया था, जिसे दर्शको ने काफी पसंद भी किया था। वही इस फिल्म ने रविवार, 4 फरवरी 2024 को अपनी रिलीज के 19 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की घोषणा कर दी, अब यह फिल्म OTT पर दस्तक देने वाली है।

black movie ott release
– Black Movie OTT Platform

अमिताभ बच्चन ने जताई ख़ुशी

इस फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन ने भी अपने X पर एक पोस्ट शेयर की है और उसमें इस फिल्मों के OTT पर आने की खुशी जाहिर की है और उन्हें बताया है कि, इस फिल्मों को अब आप OTT पर भी देख सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्मों का एक छोटा सा वीडियो क्लिप भी शेयर किया है और लिखा है कि, ‘ब्लैक’ को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं, और आज हम नेटफ्लिक्स पर इसकी पहली डिजिटल रिलीज का जश्न मना रहे हैं।

black movie ott release
– Black Movie OTT

देबराज और मिशेल की जर्नी हम सभी के लिए एक प्रेरणा रही है, और हमें उम्मीद है कि यह आपमें शक्ति और करुणा का संचार करेगी।’

फिल्म को मिले थे कई अवॉर्ड

‘ब्लैक’ फिल्म ने उस समय हर किसी को इमोशनल कर दिया था। आपको बता दे की, इस फिल्म को 3 नेशनल अवॉर्ड, 11 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके है। साथ ही यह फिल्म 2005 की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी। अमिताभ बच्चन को ‘ब्लैक’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया वही इस फिल्म को साल 2013 में ‘ब्लैक’ को टर्किश भाषा में Benim Dünyam के नाम से रीमेक भी किया जा चूका है।