12 साल बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू इस फिल्म में आएगी नजर, तब्बू के फेंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, देखे

यदि आप भी तब्बू के फेंस है, तो आपको बता दे की, तब्बू के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है . एक्ट्रेस लगभग 12 सालों बाद एक बार फिर हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर कम करते हुए दिखाई देने वाली है। बॉलीवुड में लोगो का दिल जीतने के बाद एक्ट्रेस हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

तब्बू जल्द ही अमेरिकन सीरीज में आएगी नजर (Bollywood Actress Tabbu)

इस समय बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू (Bollywood Actress Tabbu) जल्द ही अमेरिका सीरीज में नजर आने वाली है. बताया जा रहा है कि तब्बू अमेरिकन सीरीज ‘ड्यून: प्रोफेसी’ में नजर आ सकती है. यह एक इंग्लिश टीवी सीरीज है, जिसमें वह अपना कमाल दिखाते हुए नजर आएगी.

अमेरिकन फिक्शन सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका

इस समय बॉलीवुड में तब्बू की काफी ज्यादा चर्चाएं होते हुए देखी जा सकती है, क्योंकि तब्बू अब अमेरिकी टीवी की दुनिया में भी अपना डेब्यू करने जा रही है, जिस तरह से उन्हें भारतीय सिनेमा में काफी बेहतर काम किया है और अब वह इंग्लिश टीवी सीरीज ‘ड्यून: प्रोफेसी’ में भी काम करते हुए नजर आएगी. तब्बू को पॉपुलर अमेरिकन फिक्शन सीरीज ‘ड्यून: प्रोफेसी’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका मिली है.

बड़े स्टार के साथ करेगी काम (Bollywood Actress Tabbu)

इस सीरीज में अड़े बड़े सितारे मोजूद है, जिसमे एमिली वॉटसन, ओलिविया विलियम्स, ट्रैविस फिमेल, जोश ह्यूस्टन, क्लो ली, जेड अनौका, फोओलीन कनिंघम, एडवर्ड डेविस, एओइफ हिंड्स, क्रिस मेसन और शालोम ब्रुने फ्रैंकलिन मुख्य भूमिकाओं में देखे जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि तब्बू इस सीरीज में सिस्टर फ्रांसेस्का की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

पहले भी कर चुकी है काम

तब्बू इस समय अपकमिंग प्रोजेक्ट की कास्टिंग को देखे तो वह एक ‘ताकतवर, इंटेलिजेंट और आकर्षक सिस्टर फ्रेंचेस्का के रूप में इस सीरिज में नजर आएगी, आपको बता दें कि, तब्बू इससे पहले हॉलीवुड में ‘द नेमसेक’ और ‘लाइफ ऑफ़ पाई’ जैसी प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं, वहीं, एक्ट्रेस की पहली हॉलीवुड मूवी ‘द नेमसेक’ है इसी फिल्म से उन्होंने साल 2007 में हॉलीवुड में एंट्री किया था.