BPSC Block Horticulture Recruitment 2024: एग्रीकल्चर वाले तुरंत करें आवेदन, अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर, ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती

BPSC Block Horticulture Recruitment 2024: इस समय बिहार कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक बागवानी अधिकारी के तौर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके तहत आवेदन मांगे गए हैं. यदि आप भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो, आप भी इसकी दी हुई तारीख के अनुसार इसमें आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी हम आपको प्रदान करने वाले हैं.

BPSC Block Horticulture Recruitment 2024

आपको बता दे कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Block Horticulture Recruitment) द्वारा कृषि विभाग के तहत इस समय बागवानी अधिकारी के पदों पर भर्ती शुरू की जा रही है, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

bpsc block horticulture recruitment 2024
– bpsc block horticulture recruitment 2024

इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवार 21 मार्च 2024 तक आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

खाली पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 308 खाली पदों पर भर्ती होने वाली है, जिसके लिए BPSC बिहार द्वारा अलग-अलग आवेदन मांगे गए हैं.

BPSC Block Horticulture Officer Examination 2024

BPSC Block Horticulture Officer Exam 2024
Recruiting Body Bihar Public Service Commission
Post Horticulture Officer
Vacancy 318
Application start date 1st March 2024

Reopened: 23rd May 2024

Application end date 24th March 2024

Reopened: 29th May 2024

Age limit 21 to 40 years
Salary Rs. 25,500/- to Rs. 81,100/-
Prelims Exam Date 21st June to 22nd June 2024
Prelims Result 30th July 2024
Interview 20th August 2024
Result 5th September 2024

BPSC BHO Recruitment के लिए आयुसीमा

BPSC BHO Recruitment पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 01 अगस्त, 2023 को 21 वर्ष से 37 वर्ष निर्धारित क गयी है, इसके तहत आने वाले उम्मीदवार इसमे आवेदन कर सकते है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाने वाली है।

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता

परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बागवानी विज्ञान (बीएससी हॉर्टी)/कृषि विज्ञान (बीएससी एग्री) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

bpsc block horticulture recruitment 2024
– bpsc block horticulture recruitment 2024

ऐसे उम्मीदवार ही इसमें आवेदन कर सकते है.

BPSC Recruitment 2024 ऐसे करें आवेदन 

BPSC Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप निचे दी गयी प्रोसेस को अपना सकते है।

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट bihar.gov.in पर जाएं।
  • यहा आपको होमपेज पर BPSC Recruitment 2024 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद यहा पंजीकरण फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरे और डॉक्यूमेंट अपलोड करे।

BPSC Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क

BPSC Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क, एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है,

bpsc block horticulture recruitment 2024
– bpsc block horticulture recruitment 2024

इसके साथ ही अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़े :