अनन्य पांडे की डेब्यू सीरिज ‘कॉल मी बे’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, लोगो को आ रहा काफी ज्यादा पसंद, देखे इसकी कहानी

Film Call Me Bae Trailer Out Date, Teaser Release Date, Star Cast, Story in Hindi: इस समय अनन्य पांडे की लेटेस्ट वेब सीरीज आने वाली है, जिसको लेकर सभी तरफ सुर्खियां बनी हुई है. आपको बता दे की अनन्य पांडे कॉल मी बे लेकर आ रही है, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है .ट्रेलर में आप देख सकते हैं की, बेला सुपर लग्जरी लाइफ जीती है और शानू शौकत नौकर जाकर से भरी जिंदगी जीती है,

लेकिन एक समय उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि, वह आम जिंदगी जीने पर मजबूर हो जाती है. इसके बाद उसे कई सारी रोजमर्रा की चीज करनी पड़ती है. इस सीरीज में आपको अन्य के अलावा और भी कई बेहतरीन किरदार नजर आने वाले हैं, इसकी वजह से या काफी सुर्खियों में भी बनी हुई है.

कॉल मी बेट्रेलर Launch (Movie Call Me Bae Trailer Out Date)

जानकारी के लिए बता दे की, यह अनन्य पांडे की एक देबू ओट सीरीज होगी इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसके अंदर आपको 8 एपिसोड की झलक देखने को मिलती है. इसकी कहानी काफी अच्छी बताई जा रही है मैं इसका ट्रेलर भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है.

कॉल मी बे की कहानी / Story in Hindi 

कॉल मी बे की कहानी काफी मजेदार होने वाली है, इसके करीब ढ़ाई मिनट के इस ट्रेलर में हमें बेला की सुपर लग्‍जरी जिंदगी की झलक देखने को मिलती है।

Call Me Bae Trailer Out Date, Review Rating, Teaser Release Date, Star Cast, Story in Hindi
Call Me Bae Trailer Out Date

लेकिन कुछ सेकेंड्स के बाद पता चलता है कि चांदी नहीं, सोने का चम्‍मच लेकर पैदा हुई उसके बाद उसके साथ कुछ अलग होता है. अब वह मुंबई में आम जिंदगी जीने पर मजबूर है। वो बेला, जिसने कभी ऑटो में सवारी नहीं की है, वो बेला जो सफेद ब्रेड देखकर चौंक जाती है।

स्‍टोरीलाइन मजेदार है / Storyline Of the Movie 

कॉल मी बे की स्‍टोरीलाइन मजेदार है और अनन्‍या पांडे की अदाएं इसमें जान डाल देने वाली हैं। ट्रेलर में हमें अनन्‍या पांडे के अलावा वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर की झलक भी देखने को मिलती है।

करण जौहर ने किया निर्माण / Producers Name

आपको बता दे की, इस सीरीज का निर्माण करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। इसमें अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा इसके सह-निर्माता हैं।