Candle Making Business Ideas In Hindi: यदि आप घर बेठे एक बिजनेस करना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो, इसके लिए आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको आज एक ऐसा बिजनेस बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप काफी कम पूंजी में ही अपने इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं और इसमें काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।
मोमबत्ती का व्यवसाय (Candle Making Business Ideas in Hindi)
आज हम आपको मोमबत्ती के व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी डिमांड आज मार्केट में काफी ज्यादा देखी जाती है और कई मोको पर आज मोमबत्ती का इस्तेमाल मार्केट में किया जाता है। वही दिवाली पर तो मोमबत्ती का इस्तेमाल काफी ज्यादा मात्रा में होता है। अगर आप भी कोई छोटा-मोटा रोजगार शुरू करना चाहते हैं और कम पूंजी के साथ पैसा कमाना चाहते हैं तो, मोमबत्ती व्यवसाय आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है।
मोमबत्ती की डिमांड में हुई बढ़ोतरी
आज बर्थडे पार्टी हो या फिर दिवाली हो या फिर किसी घर को रोशन करना हो या फिर खूबसूरत तरीके से सजाना हो तो, कलरफुल मोमबत्ती का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। ऐसे में रंग बिरंगी और खूबसूरत मोमबत्तियां की डिमांड भी काफी अधिक बढ़ चुकी है और वही इसकी लागत भी काफी कम आती है और यह काफी ज्यादा पैसे में बिकती हुई बाजार में देखी जा सकती है।
Candle Business इस तरह शुरू करे
यदि आप मोमबत्ती के बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो, आप मात्र 10 से ₹15 हजार में इसे शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको किसी तरह की महंगी मशीन की भी आवश्यकता नहीं होती है। साथ ही इसका मटेरियल भी आसानी से हर जगह पर उपलब्ध हो जाता है। मोमबत्ती बनाने के लिए शुरूआत में आप सांचे का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें आप मोमबत्ती बनाने के लिए मॉम को डालकर उसे तैयार करें। उसके बाद बाजार में बहुत कम कीमत में अलग-अलग डिजाइन के सांचे उपलब्ध है, जिससे आप अलग-अलग तरह की मोमबत्ती बना सकते हैं।
इस तरह बनाये मोमबत्ती (Mombati Business)
मोमबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल रूप में दो चीजों की जरूरत पड़ती है़, सूत की बत्ती और मोम। सूत की बत्ती किसी भी अच्छे बाजार में मिल जाएगी, वहीं मोम के लिए किसी रिफाइनरी भी पास के बाजार में मिल जाती है। मोमबत्ती पैराफीन मोम से बनती है। पैराफीन कच्चे पेट्रोल को रिफाइन करने से मिलता है, इसके अलावा जेल मोमबत्ती बनाने के लिए जेल,
और खुशबूदार मोमबत्ती के लिए कुछ खास तरह के परफ्यूम की जरूरत होगी। और थ्रेड, वैक्स पिघलाने के लिए बड़े बर्तन और चूल्हा और मोमबत्ती को विभिन्न आकारों में ढालने के लिए सांचों की जरूरत होती है, इस सभी से आप आसानी से घर बहते मोमबत्ती बना सकते है।
होगी जबरदस्त कमाई
शुरुआत में इस बिजनेस के माध्यम से ₹20 हाजर रूपए तक महीना आसानी से कमा सकते हैं। वही जब आप ऑटोमेटिक मशीन लगा लेंगे तो, आपकी आमदनी और अधिक बढ़ जाएगी और आपकी सेल्स भी बढ़ती चली जाती है।